पहली मई को अदालत में पेश होने पाक लौटेंगे पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ अगले महीने 1 मई को स्वदेश लौटेंगे। पूर्व राष्ट्रपति पर देशद्रोह का आरोप है और इसी मामले में उन्हें 2 मई को अदालत में पेश होना है।

parvez-musharaff

मुशर्रफ के वकील ने शनिवार को यह जानकारी दी। वकील के मुताबिक, 75 वर्षीय मुशर्रफ 2 मई को विशेष अदालत के समक्ष पेश होंगे। तत्कालीन नवाज शरीफ सरकार ने देश में आपातकाल लगाने के लिए मुशर्रफ के खिलाफ 2014 में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया था।

अब खत्म हो जायेगा डीजल कारों का क्रेज, लेकिन फिर भी मारुति रहेगी नंबर 1

राष्ट्रपति रहते हुए मुशर्रफ ने 2007 में पाकिस्तान में आपातकाल लगाया था। अपना इलाज कराने के लिए मुशर्रफ ने 2016 में पाकिस्तान छोड़ दिया था, तब से वह दुबई में रह रहे हैं। पिछले महीने उन्हें दुबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

LIVE TV