पहलवान नरसिंह की मां ने की सीबीआई जांच की मांग

पहलवान नरसिंहलखनऊ| रियो ओलंपिक में अपना दम दिखाने पहुंचे पहलवान नरसिंह यादव पर चार वर्ष का प्रतिबंध लगने के बाद अब उनकी मां और गांववालों ने पूरे मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। उनकी मां का कहना है कि नरसिंह के खिलाफ बड़ी साजिश की गई है। इसलिए, इसकी जांच होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : बीएआई सिंधु और गोपीचंद को देगा पुरस्कार

नरसिंह की मां भुलना देवी ने कहा, “हम भरोसा खो चुके हैं। हम उनके प्रशंसकों व चाहनेवालों को क्या जवाब देंगे। यह हमारे लिए एक बड़ा सदमा है। पूरा जीवन बर्बाद होने की कगार पर है।”

यह भी पढ़ें : उसेन बोल्ट की अली और पेले जैसा बनने की ख्वाहिश

उन्होंने कहा, “यदि मुझे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का मौका मिलेगा, तो मैं यही कहूंगी कि मेरे बेटे के खिलाफ बड़ी साजिश की गई है और उसे न्याय मिलना चाहिए। इस पूरे प्रकरण की साजिश रचने वाले खुलेआम घूम रहे हैं।”

गांव के प्रधान राम प्यारे सिंह ने कहा कि उन्हें इस बात का पूरा भरोसा था कि जब नरसिंह मैदान में उतरेंगे, तो वह पदक जरूर जीतेंगे लेकिन पूरा गांव दुखी है, क्योंकि उनके खिलाफ साजिश की गई है। इस कारण उन्हें रियो ओलंपिक से बाहर होना पड़ा। हालांकि, हमें अब भी नरसिंह पर गर्व है।

गौरतलब है कि कोर्ट फॉर अब्र्रिटेशन फॉर स्पोर्ट (सीएएस) ने भारतीय पहलवान नरसिंह यादव को डोपिंग मामले में चार साल के लिए प्रतिबिंधित कर दिया है। वाराणसी के पहलवान नरसिंह पर चार साल का प्रतिबंध लगाए जाने पर उनका परिवार बेहद दुखी है।

LIVE TV