पश्चिम बंगाल में 19 घंटे पहले ही थमा चुनाव प्रचार, बाकी जगहों पर शाम तक होगा बंद

सातवें और आखिरी चरण में रविवार को आठ राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। पश्चिम बंगाल की नौ सीटों पर गुरुवार रात 10 बजे चुनाव प्रचार थम गया, जबकि बाकी 50 सीटों पर शुक्रवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार की समय सीमा घटा दी थी। इसके बाद ममता बनर्जी ने आयोग पर पीएम मोदी और शाह के इशारे पर काम करने आरोप लगाया था।
पश्चिम बंगाल

अंतिम चरण में किस राज्यों की कितनी सीटों पर मतदान

बिहार: 8 लोकसभा सीटझारखंड: 3  लोकसभा सीट
मध्य-प्रदेश: 8  लोकसभा सीट
पंजाब: 13  लोकसभा सीट
पश्चिम-बंगाल: 9  लोकसभा सीट
चंडीगढ़: 01  लोकसभा सीट
उत्तर प्रदेश: 13 सीट
हिमाचल प्रदेश: 4 सीट

पहला हिंदू आतंकी वाले बयान पर बोले कमल हासन- मुझे गिरफ्तारी का डर नहीं

बंगाल में बवाल के बाद घटाई गई थी प्रचार की समय सीमा

कोलकाता में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो में हिंसा के 25 घंटे बाद चुनाव आयोग ने बुधवार रात दो बड़े फैसले लिए। आयोग ने पश्चिम बंगाल की नौ लोकसभा सीटों पर तय समय से 19 घंटे पहले यानि कि गुरुवार रात 10 बजे से ही चुनाव प्रचार बंद करने का आदेश दिया। वहीं आयोग ने अधिकारियों का पर भी कार्रवाई की। आयोग ने बंगाल के प्रधान सचिव(गृह) अत्रि भट्टाचार्य को पद से हटाया और सीआईडी के एडीजी राजीव कुमार को भी उनके पद से हटा दिया। ये अधिकारी ममता बनर्जी के ‘खास’ बताए जाते हैं। अफसरों पर गाज गिरने के बाद ममता बनर्जी भड़क गईं और चुनाव आयोग को खूब खरी-खोटी सुनाई।

फैसले का कारण: उप चुनाव आयुक्त की रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल के प्रभारी उप चुनाव आयुक्त ने 13 मई को हालात का जायजा लिया था। उन्होंने रिपोर्ट सौंपी कि चुनाव की तैयारियां तो आयोग के मुताबिक चल रही हैं, लेकिन सभी प्रत्याशियों को प्रचार के लिए बराबर और मतदाताओं को भयमुक्त माहौल देने की बात आती है तो जिला प्रशासन और पुलिस से सहयोग नहीं मिल रहा। ऐसे में चुनाव अफसरों और लोगों में भय का माहौल है। आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए संविधान के अनुच्छेद 324 में मिले अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए प्रचार की समय सीमा कम कर दी।
LIVE TV