पश्चिम बंगाल में बवाल के बाद भी अमित शाह की सभा में रही जबरदस्त भीड़

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी  के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को रोड शो किया। रोड शो में जबरदस्त भीड़ रही। लेकिन, यह रोड शो हिंसा की भेंट भी चढ़ा। रोड शो के दौरान टीएमसी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए और जमकर हिंसा हुई।

अमित शाह

उससे पहले तक रोड शो शांतिपूर्ण था और चारों तरफ भारतीय जनता पार्टी का झंडा लिए कार्यकर्ता उत्साह में थे। दरअसल, अमित शाह इस रोड शो के जरिए पश्चिम बंगाल का किला भेदना चाहते थे। रोड शो की जहां शानदार तस्वीरें सामने आई वहीं, हिंसा की तस्वीरें भी देखने को मिलीं।

अमित शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी लोकसभा चुनाव में हार से नहीं बच सकती है। इस रोड शो में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक भी देखने को मिली।

दिल्ली में बंपर वोटिंग करके मुस्लिमों ने कांग्रेस और आप के उड़ाये होश

यह रोड शो शाम 4:30 बजे मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके से शुरू हुआ और उत्तरी कोलकाता में स्वामी विवेकानंद भवन पर जाकर खत्म हुआ। इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ। भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।

LIVE TV