पर्वतारोहण संस्थान आइटीबीपी औली ने देश और दुनिया में लहराया अपना परचम…

चमोली

PUSKAR NEGI

 

पर्वतारोहण संस्थान आइटीबीपी औली ने एक बार फिर से देश और दुनिया में अपना डंका बजाया है शिवपुरी ऋषिकेश में बीएसएफ द्वारा आयोजित वाटर राफ्टिंग और क्याकिंग प्रतियोगिता में आईटीबीपी ने अपना परचम लहराया इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में आइटीबीपी औली ने तीसरा स्थान हासिल किया जबकि महिला वर्ग प्रतियोगिता में  प्रथम और तृतीय स्थान हासिल करके आइटीबीपी ने अपना परचम लहराया।

 

 

 

 

वही पिथौरागढ़ के जौलजीबी में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के मैराथन रेस ओपन वाटर राफ्टिंग और क्या किंग चैंपियनशिप में भी आई टी बी पी का दबदबा कायम रहा इस प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष केंद्रीय राफ्टिंग टीमों द्वारा प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया इसके अलावा पिथौरागढ़ में ही क्या किंग प्रतियोगिता में टीम ने कांस्य पदक जीतकर बल का नाम रोशन किया ।

 

हमेशा याद रखे!  सर्दियों मे घूमने का प्लान बनाते वक्त इन चीजो का हमेशा रखे ध्यान…

 

औली पहुंचने के बाद डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने सभी हिमवीरों को सम्मानित करते हुए भविष्य में भारत तिब्बत सीमा बल के नाम को और भी रोशन करने का जवानों को प्रोत्साहित किया है .

आज जावन साहसिक खेलों में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का नाम रोशन कर रहे है जिससे भारत में ही नहीं बल्कि विश्व के अलग-अलग देशों में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की काफी सराहना हो रही है।

 

LIVE TV