पराली जलाने के चलते 70 किसानो पर एफआईआर दर्ज !

REPORT -VINEET KUMAR TIWARI

हमीरपुर:- यूपी के हमीरपुर ज़िले में पराली जलाने वालो पर जिला प्रशासन और पुलिस ने शिकंजा कसते हुये 70 किसानों के खिलाफ पराली जलाने पर नामजद एफ आई आर दर्ज की है जिससे किसानों में हड़कम्प मच गया है ।

ज़िले में रोक के बाद भी पराली जलाने से किसान बाज नही आ रहे है और खुले आम पराली जला रहे है जिसको लेकर एक्शन में आई पुलिस ने कड़े कदम उठाते हुये एफआई आर दर्ज करना शुरू कर दिया है ,वही किसानों पर दर्ज मुकदमे में कांग्रेसियों ने शियासत शुरू करते हुए किसानों की तरफ से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

प्रदेश की योगी सरकार ने पर्यावरण संतुलन को बनाये रखने के पराली जलाने में पूरी तरह से रोक लगा रखी है और प्रत्येक जिले में अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जो किसान पराली जलाएगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जिसके पालन करने के लिए हमीरपुर जिला जिला प्रशासन ने प्रत्येक गांव में लेखपाल और राजश्व की टीम लगाई है।

साथ ही सेटलाइट के जरिये पराली जलाने वाले 70 किसानों पर अलग अलग थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया है,पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि पराली जलाने की रोक थाम के लिये सभी थाना अध्यक्षो और लेखपालों की टीमे बनायी गयी है और अब तक 60 से 70 किसानों के खिलाफ नामजद एफ आई आर दर्ज कर के कार्यवाही की जा रही है ।

बुंदेलखंड में रोक के बावजूद भी किसान बड़ी तादाद में खेतों में पराली जलाते है जिससे पर्यावरण तो दूषित होता ही है साथ मे खेतो की उपजाऊ छमता भी खत्म हो जाती है लेकीन किसान फिर भी नही मान रहे है अब इस साल पहली बार पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही कर रही है,वही इस मामले में कांग्रेसियों ने शियासत शुरू कर दी है और किसानों पर दर्ज मुकदमो का विरोध करते हुए जिला मुख्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया है।

शराब पीने को लेकर दोस्त ने युवक को उतारा मौत घाट, जानें पूरा मामला

सरकार के पराली जलाने वाले फैसले से भले ही पर्यावरण के संतुलन में सुधार हुआ है,लेकिन इस फैसले से किसानों को चिंताएं बढ़ी है और वह अब कानून के शिकंजे में फंसते नजर आ रहे है ,देखना अब यह होगा कि सरकार के इस फैसले का नतीजा क्या होगा।

LIVE TV