‘पब जी’ गेम खेलने से मना करने पर छात्रों ने किया यह कारनामा देखकर रह जाएंगे ढग  

रिपोर्ट नवीन शुक्ला 

देहरादून । देहरादून में राजपुर क्षेत्र से गायब पांच छात्रों को पुलिस ने दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद दावा किया कि ‘पब जी’ गेम खेलने से मना करने पर इन छात्रों ने घर छोड़ा था।

पब जी’

इनमें से दो बच्चे एक होटल और मैकेनिक के यहां काम करने लगे थे। पुलिस ने बुधवार को सभी को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। क्षेत्र के सपेरा बस्ती निवासी 10वीं और कक्षा सात के छात्र 11 जुलाई को रोजमर्रा की तरह घर से स्कूल के लिए निकले थे। लेकिन वापस नहीं आए। इस पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई।

साथ ही गुमशुदा के पंफलेट भी जारी किए। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि इनकी सकुशल बरामदगी के लिए एसओ राजपुर नत्थीलाल उनियाल की अगुवाई में टीम गठित की।

गाजियाबाद के मोदीनगर में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार, गोली लगने से हुआ घायल

सर्विलांस की मदद से इनकी लोकेशन दिल्ली में पाई गई। पुलिस ने इनमें से दो को दिल्ली के मेट्रो स्टेशन से बरामद किया।

यह दोनों एक होटल और मैकेनिक के यहां काम कर रहे थे जबकि तीन अन्य रेलवे स्टेशन हजरत निजामुद्दीन से बरामद किए गए। एसएसपी के मुताबिक गुमशुदा बच्चे आनलाइन गेम पब जी और फ्री फायर खेलने के शौकीन थे।

लेकिन परिजन इसे खेलने से रोकते थे। इसी वजह से यह घर छोड़कर गए थे। मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलने पर इनकी लोकेशन पता चली।

 

 

LIVE TV