पन्ना जिले के पशुओं की तस्करी, 48 नग गोवंशों से भरा कंटेनर हुआ बरामद…

रिपोर्ट – राजेंद्र सिंह जादौन  

मध्य प्रदेश : पन्ना जिले के पशुओं (गोवंश) की तस्करी के मामले थमने का नाम नही ले रहे हैं. बेजुबान जानवरों का व्यापार धड़ल्ले से चल रहा है. कल रात पन्ना की मड़ला थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक गौवंश से भरा कंटेनर पकड़ा है|

पन्ना जिले के पशुओं की तस्करी, 48 नग गोवंशों से भरा कंटेनर हुआ बरामद...

कंटेनर को पुलिस ने जब खुलवाकर देखा तो पाया गया कि बड़ी क्रूरता पूर्व गोवंश को कंटेनर ठूस ठूस भरा गया गया था. जिस पर पुलिस ने कंटेनर को पन्ना के गौशाला में लाकर खाली करवाया. जिसमे 48 नग गोवंश भरा हुआ था.

गोवंश को इन तस्करों के कंटेनर में बांध कर भरा गया था. पुलिस व गौशाला के संचालक के बड़ी मेहनत के बाद इन गोवंश को कंटेनर से निकालकर गौशाला में छोड़ा गया.

बहुत जल्द बदलने वाले हैं ट्रैफिक के नियम , आप पर होगा बड़ा असर…

वही 8 नग गोवंश की मौत भी हो गई. साथ ही कई गोवंश गंभीर घायल थे. जिस पर थाना प्रभारी मड़ला द्वारा पशु चिकित्सक को बुलाकर इलाज करवाया. इस कंटेनर के साथ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जिनके विरुद्ध कार्यवाही की रही है.

LIVE TV