पद्मश्री कैलाश खेर पहुंचे बलिया, संगीत से सराबोर हुए लोग

रिपोर्ट:- मनोज चतुर्वेदी/बलिया

बलिया के करनई गाँव में आयोजित ललित संगीत महोत्सव में पहुंचे पद्मश्री कैलाश खेर ने अपने संगीत से लोगो को मंत्रमुग्ध कर दिया. कैलाश खेर ने कहा की संगीत लोगो को जोड़ता है, समाज और देश को जोड़ता है।

कैलाश खेर ने प्राथमिक शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि हर बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले. वहीं एनआरसी और एसीसी को लेकर देश मे हो रहे उपद्रव पर कहा की किसी भी विषय को जानने के लिए शिक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है।

बलिया पहुंचे कैलाश खेर

ऐसे में अज्ञानी से भी खतरनाक अल्पज्ञानी होता है। खुद को मोदी के नवरत्नों में से एक बताते हुए मोदी को विश्व का एक बेहतरीन लीडर बताया और कहा कि मोदी की नीतियों की आलोचना करने वाले मोदी की नीतियों को समझने की कोशिश नही करते।

बकाया गन्ना भुगतान के लिए तरस रहे बलरामपुर के किसान, चीनी मीलों को मजबूरी में पहुंचा रहे गन्ना

वही बेटियों के सुरक्षा के सवाल पर कहा कि शिक्षा ही ऐसे दूषित आचरण को दूर कर सकती है।

साथ ही सरकार के आलोचना कर रहे उन लोगो पर भी कटाच्छ किया जो अपने मैडल लौटने की बात करते है. ऐसे चंद लोग ही है पर हर क्षेत्र में ऐसे लोगो की बड़ी संख्या है जो सरकार के संकल्प और नीतियों से बहुत खुश है।

LIVE TV