प्रेमिका ने बुलाया और भाई व पति ने की हत्या

हत्यालखनऊ। इटौंजा के जलालपुर से बीते तीन अप्रैल को लापता हुए राजेश की हत्या की गई थी। सर्विलांस व इटौंजा पुलिस ने छानबीन के दौरान गुरुवार को इसका खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों में राजेश की हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में राजेश की प्रेमिका समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी मंजिल सैनी ने पुलिस लाइन में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि जलालपुर निवासी छोटेलाल के बेटे राजेश गौतम (26) संदिग्ध हालात में तीन अप्रैल को लापता हो गए थे। परिवारीजनों ने बताया कि राजेश बाराबंकी निवासी अपने मित्र राजू के घर जाने की बात बोलकर निकले थे। वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की तो मोबाइल फोन बंद मिला, जिसके बाद पांच अप्रैल को इटौंजा थाने में राजेश की गुमशुदगी दर्ज की गई।

इस बीच सात अप्रैल को बाराबंकी के इंदिरा नहर में एक शव मिला। छानबीन के दौरान शव की शिनाख्त राजेश के रूप में की गई। एसएसपी ने प्रकरण की जांच में सर्विलांस एवं क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया। जांच में पाया गया कि राजेश बाइक व मोबाइल फोन लेकर निकला था। कॉल डिटेल में पता चला कि राजेश के संबंध एक रिश्तेदार महिला से थे। इसके बाद पुलिस सीडीआर के आधार पर बख्शी का तालाब के विजयपुर निवासी संजय से पूछताछ की।

आरोपी संजय ने बताया कि उसकी बहन पूनम से राजेश के संबंध थे। इससे नाराज होकर आरोपी ने पूनम, बहनोई संजय एवं दोस्त किशन पाल की मदद से राजेश की हत्या कर दी।

तीन अप्रैल को राजेश सुभाष नगर इटौंजा स्थित ससुराल में था। साजिश के तहत संजय ने अपनी बहन के माध्यम से फोन कराकर राजेश को मिलने के बहाने विजयीपुर बुलवा लिया। इसके बाद राजेश पत्नी को दोस्त के घर जाने की बात कहकर निकल गया। राजेश के विजयीपुर पहुंचने पर संजय, उसके बहनोई व किशनपाल घुमने के बहाने घर से निकल गए।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने राजेश के साथ शराब पी थी और फिर इब्राहिमपुर, देवा बाराबंकी की ओर बाइक से निकल गए थे। शारदा नहर के पास देर रात में आरोपियों ने गमछे से राजेश का गला घोंट दिया और शव को नहर में फेंक दिया। हत्या के बाद संजय ने तकरीबन दो किलोमीटर दूर इब्राहिम पुर के पास राजेश की बाइक फेंक दी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया था।

हत्या के बाद कृष्णपाल ने राजेश का फोन ले लिया था और सिम फेंकने के बाद मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था। छानबीन में उक्त मोबाइल फोन कृष्णपाल के पास से बरामद किया गया, जिसके बाद एक के बाद एक परतें खुलती चली गईं। राजेश कैटरिंग का काम करता था। फिलहाल पुलिस पूनम पति हड़ौरी पुरवा (बस्ती) बाराबंकी निवासी संजय को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है।

LIVE TV