शरद यादव को मिली जेडीयू की चेतावनी, अगर लालू की रैली में हुए शामिल तो…

पटना के गांधी मैदानपटना। बिहार की राजनितिक में मची उठा पटक के बीच लालू परिवार पटना के गांधी मैदान में रैली के माध्यम से सियासी दांव खेलने जा रहा है। इस रैली में जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव को भी आमंत्रित किया गया है। वहीं जदयू ने भी यह ऐलान कर दिया है कि शरद यादव लालू की रैली में सम्मिलित न हों। लेकिन पार्टी की धारा से विपरीत चल रहे शरद यादव ने दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में साफ़ कर दिया है कि वह इस रैली का हिस्सा ज़रूर होंगे।

शरद यादव ने इस मुद्दे पर खुल कर बात करते हुए कहा है कि मैंने लालू का आमंत्रण स्वीकार करते हुए राजद द्वारा बुलाई गई ‘भाजपा भगाओ रैली’ में जाने का निश्चय किया है।

कुछ इस तरह से करें मूली का सेवन तो पास नहीं भटकेंगी ये बीमारियां

वहीं जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने शरद यादव को पत्र लिखकर कहा है कि ‘आज के अखबारों में राजद की रैली में आपके शामिल होने का बयान पढ़ कर गहरा दुख हुआ, क्योंकि इस रैली का आयोजन अपने परिवार के लोगों के भ्रष्टाचार पर पर्दा डालने मात्र के लिए किया जा रहा है। यह रैली लालू यादव अपने निजी स्वार्थ के लिए कर रहे हैं।

दिखें ये संकेत तो छोड़ दें वजन कम करने का विचार

त्यागी के अनुसार अगर शरद यादव इस रैली में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि वे अपनी इच्छा से जनता दल यूनाइटेड का त्याग कर रहे हैं।

LIVE TV