पकड़ा गया नकली शराब का ठिकाना ,छापेमारी कर एक आरोपी को लिया हिरासत में !

रिपोर्ट – दिलीप बाजपेयी

महोबा : उत्तप्रदेश में जहाँ लगातार नकली शराब पीने से लोगो की मौतें हो रहीं हैं वहीं दूसरी ओर रुपये कमाने की लालच में अवैध शराब कारोबारियों द्वारा नकली शराब बनाने का गोरखधंधा बदस्तूर जारी है |

ऐसा ही एक मामला महोबा जिले में प्रकाश में आया है | जहाँ आबकारी टीम ने छापेमारी कर नकली शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया | जहाँ भारी मात्रा में नकली शराब सहित शराब बनाने की सामग्री बरामद कर एक आरोपी को हिरासत में लिया |

मामला महोबकंठ थाना क्षेत्र के पिपरी गांव का है | जहां अनवार खां नामक व्यक्ति अपने मकान में नकली शराब बनाने का कारोबार चला रहा था | साथ ही बड़े पैमाने पर तस्करी कर रहा था |

मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक ने अनवार के मकान पर छापा मारा तो 225 क्वार्टर नकली झूम ब्रांड शराब,125 क्वार्टर मध्य प्रदेश निर्मित साथ ही 2 अदद काला और लाल कैमिकल शीशी, 280 ढक्कन, 14 पीस क्यूआरकोड, 105 क्वाटर खाली बोतल बरामद की गई  |

 

पुलिस आई शक के घेरे में, अपहरण मामले में सबूतों के साथ खेल करके असली अपराधियों को बचाया !

 

फिलहाल आबकारी इंस्पेक्टर ने आरोपी अनवार खां को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है |

आबकारी निरीक्षक रजनीश कुमार पांडेय ने बताया कि अनवार खां काफी समय से नकली शराब का कारोबार कर रहा था | जिसे आज भारी मात्रा में नकली शराब व खाली बोतलों के साथ पकड़ा गया है | उस पर आबकारी नियम के तहत कार्यवाही की जा रही है |

 

LIVE TV