
आर्यन खान ड्रग केस का एनसीबी के गवाह किरण गोसावी को पकड़ लिया गया है। पुणे पुलिस के कमिश्नर ने इस बात की पुष्टि की है। पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने बताया कि किरण गोसावी को हमने पुणे की बाहरी इलाके से हिरासत में लिया। कई दिनों से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। उनके ख़िलाफ़ हमारे पास एक जालसाजी का पुराना मामला था, जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति को मलेशिया में नौकरी दिलाने के लिए पैसै लिए थे।

पुणे पुलिस का कहना है कि गोसावी से धोखाधड़ी के मामले में पूछताछ की जा रही है। 2018 के धोखाधड़ी मामले में पुणे पुलिस द्वारा उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने के बाद से फरार गोसावी ने दावा किया था कि महाराष्ट्र में उसकी जान को खतरा है।

बता दें कि किरण वहीं है जिसे आर्यन खान के साथ सेल्फी लेते दिखा था। हालांकि, इस मामले में उसने पहले कहा था कि वह लखनऊ में आत्मसमर्पण करेगा। गोसावी के कथित ड्राइवर व बाउंसर प्रभाकर सेल ने दावा किया था कि आर्यन को छोड़ने के बदले एनसीबी के एक अधिकारी, गोसावी व अन्य लोगों ने 25 करोड़ की मांग की थी।