बीएसएफ ने जब्त की 25 करोड़ रुपये की हेरोइन

पंजाब पुलिसचंडीगढ़। पंजाब पुलिस के विशेष कार्यबल के साथ संयुक्त अभियान में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को फिरोजपुर सेक्टर में एक पेड़ के नीचे गाड़कर रखी गई पांच किलोग्राम हेरोइन बरामद की। बीएसएफ के उप महानिरीक्षक आर. एस. कटारिया ने कहा, “पंजाब पुलिस के विशेष कार्यबल (फिरोजपुर) से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर फिरोजपुर सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा और सीमा सुरक्षा घेरे के बीच संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया।”

कटारिया ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान बेर के एक पेड़ के नीचे पीले रंग की पॉलीथिन में लपेटकर रखे गए हेरोइन के पांच पैकेट बरामद किए गए।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बरामद हेरोइन की कीमत 25 करोड़ रुपये है। चंडीगढ़ से 275 किलोमीटर की दूरी पर फिरोजपुर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पड़ती है।

पंजाब की 553 किलोमीटर की सीमा पाकिस्तान से लगी हुई है और पूरी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगा हुआ है।

LIVE TV