कई देशों में बीच पर सीक्रेट पार्टियां होती हैं. इन शानदार पार्टियों यंगस्टर काफी मस्ती होती है. लेकिन भारत में भी इस तरह की बेहतरीन पार्टियां होती हैं. इन बीच पर दोस्तों के साथ जाकर कोई भी एन्जॉय कर सकता है. भारत में भी न्यूड पार्टी होती हैं. यह जानकर कुछ लोगों को यकीन नहीं हो रहा होगा लेकिन यह सच है.
फ्रांस, इटली, ब्राजील या आस्ट्रेलिया में इस तरह की पार्टी करना आम बात है. लेकिन भारत में सार्वजनिक स्थल में निर्वस्त्र घूमना भारतीय कानून के खिलाफ है.
ट्रेवलइंडिया.कॉम के मुताबिक, भारत में कुछ ऐसे बीच मौजूद हैं जो न्यूड विजिटर का तहेदिल से वेलकम करते हैं. आज हम आपको इन बीच के बारे में बताएंगे, जहां इस तरह की पार्टियां होती हैं.
ओजरान बीच
बीच के लिए फेमस गोवा में भी एक ऐसा बीच है, जहां ऐसी पार्टियां होती हैं. अन्य बीच की तुलना में इस बीच का जिक्र बहुत कम होता है. दरअसल इस बीच को ढूंढ पाना थोड़ा मुश्किल जरूर है. इस खूबसूरत बीच में न्यूड पार्टी का लुत्फ उठाना काफी शानदार होगा.
ओम बीच, गोकर्ना
कर्नाटक में यह खूबसूरत बीच ओम के आकार का बना हुआ है. हरे-भरे नजारों से घिरा ये बीच बहुत शानदार लगता है. इस जगह हरियाली के साथ कपड़ों से भी आजादी मिलेगी.
पैराडाइज बीच, गोकर्ना
कर्नाटका के इस बीच में कई बार ऐसी पार्टियां हुई हैं, जहां आपको कुछ भी पहनना मना है. नाविकों को ऐसी पार्टियों में लोगों को ले जाने में शर्म आती है.
अगाती आईलैंड बीच
यह बीच लक्षद्वीप में है. यह अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है. इस बीच पर लोगों का टॉपलेस घूमना आम बात है. यह बीच नारियल और ताड़ के ऊंचे पेड़ों से घिरा हुआ है. कोरल रीफ और लगून से भरा हुआ है.
मरारी बीच
केरल का मरारी बीच बेहद खूबसूरत है. यहां पर बहुत सारे नारियल के पेड़ हैं. यह जगह पार्टी के शौकीन लोगों के लिए बेहद खास है. यहां पर आपको कपड़े न पहनने की पूरी छूट है.