न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हमले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम की वापसी

नई दिल्ली : न्यूजीलैंड में मस्जिद पर हुए आतंकी हमले में बाल-बाल बची बांग्लादेश क्रिकेट टीम स्वदेश लौटी आई और खिलाड़ियों ने कहा कि उन्हें सामान्य होने में अभी समय लगेगा।

बांग्लादेश

जहां बांग्लादेश के प्रमुख दैनिक ‘डेली स्टार’ के मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है कि खिलाड़ियों का अनुभव इतना भयावह रहा कि उन्हें क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है।

बता दें की उन्होंने खिलाड़ियों को अपने परिवार के साथ समय बिताने और उस दिन को याद नहीं करने के लिए कहा है। साथ ही बांग्लादेश के सीनियर बल्लेबाज तमीम इकबाल ने कहा कि खिलाड़ियों को सामान्य होने में समय लगेगा।

होली पर रेलवे प्रशासन की नई पेशकश, अब यात्रियों को टिकट के लिए नहीं करना पड़ेगा ये काम

जहां उन्होंने कहा है की हमने जो कुछ यहां देखा है, उससे उबरने में समय लगेगा। वही यह अच्छी बात है कि हम परिवार के पास लौट आए हैं क्योंकि हर कोई चिंतित है। लेकिन उम्मीद है कि जल्दी ही हम इसे भूल जाएंगे।

देखा जाये तो न्यूजीलैंड में दो मस्जिदों पर हुए आतंकवादी हमले में कई मौत हो गई है। बांग्लादेश की टीम के खिलाड़ी नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में प्रवेश करने ही वाले थे कि तभी यह घटना हो गई और खिलाड़ी बाल-बाल बचे है। इस हमले की क्रिकेट जगत ने कड़ी निंदा की है और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इसे हैरान करने वाला और दर्दनाक बताया है।

न्यूजीलैंड में क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में 49 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है। और एक बंदूकधारी की पहचान ऑस्ट्रेलियाई चरमपंथी के रूप में हुई है जिसने हमले की स्पष्ट रूप से ऑनलाइन लाइवस्ट्रीमिंग की है।

दरअसल बांग्लादेशी टीम एक मस्जिद के करीब थी लेकिन बाल-बाल बच गई. इस हमले के बाद दौरा रद्द कर दिया गया है। लेकिन कोहली ने कहा, हैरान करने वाला और दर्दनाक है।क्राइस्टचर्च में इस कायरतापूर्ण घटना से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी सहानुभूति है। वही बांग्लादेशी टीम के भी सुरक्षित रहने की कामना की है।

LIVE TV