उत्तराखंड में उच्च न्यायालय के लिए 3 न्यायाधीशों ने ली शपथ

रिपोर्ट – कान्ता पाल

नैनीताल। आज नैनीताल हाईकोट में 3 नए जज रमेश चन्द्र खुल्बे, नारायण सिंह धानिक और रवीन्द्र मैठाणी ने पद और गोपनियता की शपथ ली, इन तीनों नव नियुक्त जज को हाईकोट के मुख्य न्यायाधीश रमेश रंगनाथन ने शपथ दिलाई।


जिसके बाद न्यायाधीश नारायण सिंह धानिक ने कहा की उनको आज 31 साल की मेहनता का फल मिला है और वो आज बेहद खुश हैं साथ ही कार्यभार ग्रहण करते ही उनकी प्राथमिकता गरीब से गरीब तबके के लोगों को जल्द से जल्द न्याय दिलाना और लंबे समय से चल रहे केसों को निपटना है।

उप्र, नेपाल अयोध्या व जनकपुर को ट्विन सिटी घोषित करने पर बनी सहमति

बता दें की नारायण सिह धानिक देहरादून समेंत प्रदेश के कई जिलो में जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पद पर रह चुके हैं। जबकी रमेश चन्द्र खुल्बे प्रदेश के राज्यपाल के विधि सलाहकार रह चुके हैं वहीं रवीन्द्र मैठाणी सुप्रीम कोर्ट के सेक्रेट्री जनरल रह चुके हैं।

रेनेगैड स्पोर्ट S और कमांडो बिलकुल नए कलेवर में हुई लांच, मिलेगा 6-स्पीड ट्रांसमिशन

जो आज से नैनीताल हाईकोर्ट के न्यायाधीश बन गए हैं।

LIVE TV