नौकरी के लिए चंडीगढ़ जा रही युवती रूड़की से हुई गायब

नौकरीविनीत त्यागी

रूड़की। लखनऊ से चंडीगढ़ में नौकरी की तलाश के लिए जा रही एक लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। गुमशुदा लड़की की आखिरी लोकेशन रुड़की रेलवे स्टेशन पर मिली है। जिसको लेकर गुमशुदा लड़की के परिजन रुड़की पहुंचे और पुलिस के साथ कई स्थानों पर लड़की को तलाश किया, लेकिन अभी तक लापता लड़की का कोई सुराग नहीं लगा है।

मसूरी: राजकीय इंटरमीडिएट कालेज में जमीन में बैठकर पढ़ने को मजबूर छात्र

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, वही इस मामले में रुड़की जीआरपी उपनिरीक्षक अमित कुमार का कहना है कि मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 व 25 अगस्त को लड़की रुड़की रेलवे स्टेशन पर देखा गया था। परिजनों ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट लखनऊ जीआरपी में दर्ज करवाई गई है। आखिरी लोकेशन के आधार पर रुड़की से लापता हुई लड़की की वहां पर तलाश की जा रही है।

LIVE TV