भाजपा ने नोटबंदी के समर्थन में निकाला संकल्‍प मार्च

नोटबंदी के फैसलेनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने काले धन व भ्रष्टाचार पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के समर्थन में शुक्रवार को ‘संकल्प मार्च’ निकाला।

भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा नागरिक संगठनों ने मध्य दिल्ली स्थित मंदिर मार्ग के बाल्मीकि मंदिर से लेकर संसद मार्ग के नजदीक स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा तक संकल्प मार्च निकाला।

भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार द्वारा काले धन के खिलाफ कार्रवाई तथा राष्ट्र ‘नव निर्माण’ के उनके प्रयास के समर्थन में हमने संकल्प मार्च निकाला।”

उन्होंने कहा कि वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं तथा नागरिक संगठनों के सदस्यों को काले धन के खिलाफ सरकार के फैसले का समर्थन करने की शपथ दिलाई।

मालूम हो कि बीते आठ नवंबर को केंद्र सरकार ने काले धन तथा भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए 500 रुपये तथा 1,000 रुपये के नोटों को अवैध घोषित कर दिया था। जिसके बाद कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले की कड़ी आलोचना की थी। केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के विरोध में तमाम विपक्षी दलों ने 28 नवंबर को भारत बंद का आहवान भी किया है।

LIVE TV