वापस आ रहा है नोकिया का ‘हथोड़ा फोन’, मारो-तोड़ो और बात करो

नोकियानई दिल्ली। आजकल मोबाईल कम्पनियां ग्राहकों की पसंद के हिसाब से नए-नए स्मार्टफोन बनाने में लगी हैं। इस बदलते दौर में लोगों की स्मार्टनेस का पता उनके स्मार्टफोन से लगा लिया जाता है। इस वजह से लोग अच्छे स्मार्टफोन खरीदकर अपना इम्प्रेशन भी बना रहे हैं। वहीँ दूसरी तरफ लोग स्मार्टफोन के हैंग करने और बैट्री कम चलने की वजह से परेशान भी हैं। ऐसे में ये ख़बर आपको बेहद खुश कर देगी। क्योंकि नोकिया अपने पुराने दौर का सबसे अच्छा और टिकाऊ फोन लॉन्च करने जा रहा है।

नोकिया लॉन्च कर रहा ‘नोकिया 3310’

एक ओर जहां कंपनियां एडवांस्ड फीचर्स वाले स्मार्टफोन पेश करने की होड़ में हैं वहीं नोकिया अपने आइकोनिक मॉडल ‘नोकिया 3310’ फीचर फोन को लॉन्च करने की तैयारी में है। नोकिया 3310 फीचर फोन का कमबैक कंपनी 26 फरवरी को टेक शो में दे सकती है। हालाँकि इस बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं है, न ही कंपनी की और से कोई पुष्टि की गई है। ऐसे में सभी के मन में यह सवाल है कि क्या नोकिया 3310, फीचर फोन, इस स्मार्टफोन एरा में अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर पाएगा ? चलिए जानते हैं।

यकीन के साथ ये कहा जा सकता है कि जिन लोगों ने मोबाइल का इस्तेमाल सन 2000 की शुरुआत में किया होगा, उनमें से अधिकतर लोग नोकिया 3310 फोन से वाकिफ होंगे और यूज़ भी किया होगा। क्योंकि उन दिनों यही फोन सबकी पसंद हुआ करता था। इसे कितना भी गिरा लो, यह फिर काम करने लगता था। पानी में गिर जाए तो बस सुखा दो, फोन फिर से सही काम करने लगेगा।

नोकिया का सबसे मज़बूत फोन

नोकिया का यह फोन अपनी मजबूती के अलावा और भी कई फीचर्स के लिए पसंद किया गया। इस फोन से ही एसएमएस चैट की शुरुआत हुई। साथ ही यह फोन लॉन्ग लास्टिंग एनआईएमएच बैटरी के साथ आया था। इस फोन की बैटरी 260 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। रिपोर्ट्स की मानें तो फोन एक लॉन्ग बैटरी लाइफ के साथ आएगा। डिवाइस की कीमत 4000 रुपए के करीब हो सकती है।

पुराने दौर का ये फोन नए दौर के लोगों को कितना आकर्षित कर सकता है ये बात तो फोन के लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा। लेकिन नोकिया 3310 आज के टाइम में सभी के लिए प्राइमरी फोन बन जाए ऐसा तो काफी मुश्किल लगता है, हां यह सेकेंडरी फोन की जरुरत पूरी कर सकता है। जिसे बिना बैटरी की टेंशन के इस्तेमाल किया जा सके।

LIVE TV