नोएडा जिले में होमगार्ड ड्यूटी घोटाला, बिना ड्यूटी पर आए जारी होती रही होमगार्डों की तनख्वाह

NOIDA

आपको बता दे होमगार्डो की जिले में हज़ारो की तादाद में अलग अलग थानों और चौराहों पर तैनाती होती है. इन होमगार्डो के वेतन का व्योरा जिला सेनानायक होमगार्ड कार्यालय में मास्टर रोल के साथ जमा किया जाता. जिसमे होमगार्डो की ड्यूटी का कितनो दिनों तक ड्यूटी की, कहाँ ड्यूटी की.

होमगार्डों की फर्जी तनख्वाह

उसका वाकायदा  विवरण होता। पिछले 2 महीने से चल रहा घोटाला था जिसकी जांच की जारही है।वही गौतम बुध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अनुसार कुछ दिन पहले, एक प्लाटून कमांडेंट मेरे समक्ष उपस्थित हुआ था.

बागपत में हैवान पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

जिसने एप्लीकेशन दे कर मुझे बताया, की होमगार्डो की ड्यूटी लगाने में कुछ फेरबदल कर फर्जीबाड़ा किया जा रहा है, वही जब मेरे द्वारा सूचना देने पर, एसपी सिटी से जाँच की प्रक्रिया शुरू कराई गयी तो 2 महीने के सात थानों के मई और जून के मास्टर रोल जाँच कराये गए.

जिसमे पाया गया होमगार्डो का 2 महीनो के बेतन विड्रॉल, जिमे पचास प्रतिसत बेतन फ़र्ज़ी मास्टर रोल और फ़र्ज़ी थाने की मोहर लगा कर विड्राल किया गया है।

वही एसएसपी ने  इस सबंध में सरकार को जाँच रिपोर्ट भेजी।वही सरकार द्वारा 3 मेंबर्स की जाँच समिति बनायीं गई है जो इस प्रकरण में जाँच कर रही है।

LIVE TV