बागपत में हैवान पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

BAGHPAT  

बागपत जिले के थाना  क्षेत्र छपरौली में हैवान बने एक पति ने पहले तो अपनी पत्नी को  गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया और फिर किसी को भनक ना लगे शव को शमशान घाट ले जाकर अंतिम संस्कार की फिराक में था.

जिसके बाद सूचना पर पहुँचीं पुलिस ने चिता से शव निकाला जबकि मौका पाकर आरोपी पति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, हालाकि हत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया है फिलहाल पुलिस  ने शव को क़ब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चरी  भेज दिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने व आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में गई है।

हत्या का प्रयास

दरअसल थाना छपरौली क्षेत्र के सिनोली गाँव मे देर शाम संजीव नाम के एक शख़्स ने अपनी पत्नी गुड़िया को कमरे में बंद कर गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया और बिना किसी को भनक लगे  शव को शमशान घाट ले गया और उसकी चिता लगाकर उसका अंतिम संस्कार करने जा रहा था, आरोपी पति संजीव चिता को आग लगाने ही जा रहा था लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची गयी.

इटावा-कानपुर हाईवे पर पुलिस पर भीड़ का पथराव, हत्या के बाद परिजनों ने काटा हंगामा

पुलिस को आता देख संजीव मौके से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने चिता से शव को निकाला और क़ब्जें में लिया, वही पुलिस अधिकरियो के मुताबिक़ मृतका गुड़िया की ये संजीव से तीसरी शादी थी.

वही संजीव की भी यह दूसरी शादी थी लेकिन दोनों का अक्सर विवाद रहता था हालकि संजीव ने अपनी पत्नी गुड़िया की हत्या की इसके कारणों अभी कुछ पता नही चल पाया है, फ़िलहाल शव चिता से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है और हत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रहे है और आरोपी पति की तलाश में जुट गई है।

LIVE TV