दलितों को मंदिर में जाने से रोकने पर हाईकोर्ट सख्त

नैनीताल हाईकोर्टनैनीताल| विकासनगर के एक मंदिर में दलितों के प्रवेश पर भेदभाव का मामला अब नैनीताल हाईकोर्ट पहुंच गया है। इस बाबत एक जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने डीएम देहरादून को दो सप्ताह में जवाब देने को कहा है।

नैनीताल हाईकोर्ट ने डीएम से माँगा जवाब

देहरादून के रहने वाले दौलत कुंवर ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है| इस याचिका में कहा गया है कि पिछले दिनों जौनसार भाबर में दलितों के मंदिर में प्रवेश करने पर सवर्ण जाति के लोगों ने आपत्ति जताई| इसके चलते दलितों से मारपीट भी हुई| इस घटना में हुए पथराव में याचिकाकर्ता व उसके साथी घायल भी हो गए थे। उस दौरान सांसद तरुण विजय पर भी हमला किया गया था।

याची ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि जौनसार भाबर के मंदिरों में दलितों के जाने पर उन्हें बचाने के लिए प्रशासन से कहा जाए और उनको मंदिरों में प्रवेश दिलाया जाए।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ओर से बताया गया कि जनहित याचिका दायर करने के बाद याचिकाकर्ता व उसके परिवार के लिए खतरा पैदा हो गया है। इस पर हाईकोर्ट ने डीएम देहरादून को याचिकाकर्ता को सुरक्षा देने को भी कहा है|

 

 

LIVE TV