टेटे : 11स्पोर्ट्स इंटर स्कूल नेशनल चैम्पियनशिप में अनन्या ने जीता रजत

इंदौर। चंडीगढ़ की अनन्या ठाकुर ने यहां आयोजित चौथी 11स्पोर्ट्स इंटर स्कूल नेशनल टेबल टेनिस चैम्पियनशिप की सीनियर गर्ल्स कटेगरी में रजत पदक हासिल किया। जूनियर गर्ल्स कटेगरी में देश की 43वीं रैंकिंग वाली खिलाड़ी अनन्या को अभय प्रशाल स्पोर्ट्स क्लब में रविवार को हुए फाइनल में महाराष्ट्र की तेजल काम्बले ने हराया।

अनन्या को काम्बले के खिलाफ फाइनल में विजयी शुरुआत नहीं मिल सकी और वह पहला गेम 10-12 से हार गईं लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए अगला गेम 11-6 से अपने नाम किया।

ईवीएम मशीन को लेकर बढ़ा बवाल, मप्र में स्ट्रांगरूम के बाहर कांग्रेस का डेरा

काम्बले ने हालांकि अपना गियर बदला और तीसरे गेम में शानदार वापसी करते हुए आगे के दो गेम क्रमश: 11-3, 11-6 से जीत लिया।

सेमीफाइनल में अनन्या ने नंदिनी नागोरी को हराया था। नंदिनी के खिलाफ हालांकि अनन्या को कठिन जीत मिल सकी थी। अनन्या ने शुरुआती दो गेम 11-7, 11-4 से अपने नाम कर लिए थे लेकिन राजस्थान की नंदिनी ने वापसी करते हुए अगले दो गेमों में अनन्या को 11-7. 12-10 से हराया।

यातायात जाम से छुटकारा पाने के लिए आधुनिक समाधान ढूंढ़ रहा गंगटोक

इसके बाद यह मैच निर्णायक गेम की ओर बढ़ा। अनन्या ने इस गेम में अपना संयम बनाए रखा और 12-10 से जीत हासिल करते हुए फाइनल में स्थान पक्का किया।

LIVE TV