नेपाल प्रधानमंत्री केपी ओली ने दी ऐक्शन की धमकी, जानिए आखिर नेपाल में क्या होने जा रहा

नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मी ओली और पार्टी के सह अध्यक्ष पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड के बीच सुलह की लंबे समय से चली आ रही कोशिशें नाकाम होती दिखाई दे रही हैं। जिसके बाद माना जा रहा है कि पड़ोसी देश नेपाल एक बड़े राजनीतिक संकट पर आकर खड़ा हो गया है। वहीं इस संकट के बीच सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी में बंटवारा लगभग तय माना जा रहा है।

वहीं इस बीच मीटिंग में दबाव को लेकर ओली की ओर से साफ कर दिया गया है कि इन बैठकों की आवश्यकता नहीं हैं। यदि उनके खिलाफ कोई भी फैसला लिया जाता है तो वह बड़ा एक्शन लेंगे।

आपको बता दें कि नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के अस्तित्व में आने के बाद तीन खेमें बटे हुए हैं। माना जा रहा है कि दो खेमें मिलकर सरकार को अल्पमत में डाल सकते हैं। वहीं मौजूदा समय की बात की जाए तो दहल और वरिष्ठ नेता माधव कुमार नेपाल के साथ में हैं। लेकिन इस बीच ओली की ओर से झुकने से इंकार कर दिया गया है और कहा गया है कि पार्टी में बंटवारे को तैयार हैं।

LIVE TV