नीतीश कुमार ने 2019 का फैसला इनके हाथों में छोड़ा

नई दिल्ली: 2019 लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन में जोर-आजमाइश जारी है. इस बीच एनडीए में शामिल नीतीश कुमार ने कहा है कि मेरे हिसाब से नरेंद्र मोदी ही प्रधानमंत्री बनेंगे. वैसे जनता ही मालिक है. जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने तीन तलाक और राम मंदिर जैसे मुद्दों पर बीजेपी के पक्ष में नहीं खड़े होने को लेकर भी सफाई दी.

उन्होंने कहा, ”1996 के बाद से तीन चार साल छोड़ दें तो बीजेपी के साथ हमारा कुछ मुद्दों पर असहमति रही है. आज भी है. लेकिन बिहार के विकास के लिए बीजेपी के साथ काम कर रहे हैं.” नीतीश कुमार ने कहा, ”हमारी पार्टी ने राम मंदिर पर पहले ही साफ कर दिया है कि इस मुद्दे को कोर्ट या बातचीत से सुलझाया जाए.”

अखिलेश के समर्थन में संसद के अंदर साथ दिखा गठबंधन, जानें मामला

बिहार में 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी-जेडीयू और लोजपा ने साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. तीनों दलों के बीच सीटों पर भी सहमति बन चुकी है. एनडीए का मुकाबला महागठबंधन से है.

LIVE TV