अखिलेश के समर्थन में संसद के अंदर साथ दिखा गठबंधन, जानें मामला

नई दिल्ली। राज्यसभा में सपा सांसद रामगोपाल यादव की अगुवाई में समाजवादी पार्टी के अन्य सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. सपा का आरोप है कि मोदी सरकार 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले दबाव की राजनीति करने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव को खनन मामले में सीबीआई का डर दिखाया जा रहा है.
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने भी मोदी सरकार पर सीबीआई के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पहली बार नहीं हो रहा है. आज नई पार्टी के नेता निशाने पर हैं इससे पहले हमारे नेताओं को भी एजेंसी का दुरुपयोग कर निशाना बनाया गया है.
उन्होंने कहा कि हनुमान तक की जाति बताई जा रही है, राम का नाम लेने वाले हनुमान से भी नहीं डर रहे हैं. मिश्रा ने कहा कि आज इन लोगों ने सीबीआई जैसी संस्था को धरासायी कर दिया है. सपा और बीएसपी के नेताओं ने संसद परिसर में साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला है.
बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि मुद्दों से भटकाने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है बीजेपी की हताशा का आलम यह है कि ये लोग भगवान के नाम पर लोगों को बांट रहे हैं.
LIVE TV