नीतीश ने जीता विश्वासमत, पक्ष में पड़े 131 वोट

नीतीश कुमारपटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए शुक्रवार (28 जुलाई) का दिन बड़ा अहम साबित हुआ। उनकी घर वापसी के बाद भी आगे की राहें आसान नहीं थीं। आखिरकार उन्होंने बिहार विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। विश्वासमत हासिल करने पहुंचे नीतीश के पक्ष में 131 वोट पड़े। हालांकि इससे पहले बागियों का डर भी भाजपा और जदयू को था।

नीतीश के बहुमत साबित करते ही भाजपा और जदयू की जोड़ी एक बार फिर विधानसभा में बैठने को तैयार हो गई है। विधानसभा में 243 सदस्य हैं। जदयू के 71 विधायक हैं जबकि बीजेपी और सहयोगी दलों के कुल 58 विधायक हैं।

इनके जोड़ से आंकड़ा 129 तक जा पहुंचता है जो बहुमत के 122 मतों के आंकड़े से सात ज्यादा है लेकिन किसी अनहोनी के डर से दो निर्दलीय विधायकों का भी समर्थन पहले से ही हासिल कर लिया था।

इससे पहले खबर थी कि जदयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव, राज्यसभा सांसद अली अनवर और वीरेन्द्र कुमार अपनी-अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। जिन विधायकों के बारे में बागी होने की खबरें थीं उनमें से अधिकांश मुस्लिम और यादव हैं। पश्चिम बंगाल जदयू के अध्यक्ष भी कह चुके हैं कि बीजेपी के साथ गठबंधन करने से जदयू के मुस्लिम विधायक पार्टी से किनारा कर सकते हैं।

 

LIVE TV