निर्भया के दोषियों की कल होकर रहेगी फांसी, पवन की याचिका खारिज

नई दिल्ली। nsनिर्भया के दोषी पवन का याचिका को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। अब दोषियों के पास खुद को बचाने का कोई भी रास्ता नहीं है। 20 मार्च यानि कि कल अपने निधारिक समय पर चारों को फांसी की सजा का एलान किया जाएगा.

निर्भया के दोषियों

आपको बता दें कि निर्भया के मामले में दोषी पवन ने नाबालिग होने का दावा किया था और सुप्रीम कोर्ट में क्यूरेटिव याचिका दाखिल की थी. इसे आज यानी गुरुवार को कोर्ट ने खारिज कर दिया है. इससे पहले निर्भया के दोषी पवन ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर कहा था कि जब उसने यह अपराध किया था, उस वक्‍त वह नाबालिग था.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को निर्भया गैंगरेप और हत्या मामले के चार दोषियों में से एक मुकेश की ओर से मृत्युदंड पर रोक लगाने को लेकर दायर याचिका को रद कर दिया था. मुकेश ने फांसी को रद्द करने की मांग की थी. निर्भया केस के चार दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन को 20 मार्च की सुबह 5.30 बजे फांसी दी जानी है. दोषी मुकेश ने अपनी याचिका में कहा कि 16 दिसंबर, 2012 को हुए इस अपराध के दौरान वहशहर में मौजूद नहीं था. उसने अपने बचाव में दावा किया है कि घटना के एक दिन बाद 17 दिसंबर, 2012 को उसे राजस्थान से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया.

उधर, पीड़ित की मां आशा देवी ने ने कहा है कि कोर्ट ने दोषियों को इतने अवसर दिए कि उन्हें फांसी से आगे कुछ लाने और इसे स्थगित करने की आदत हो गई है. अब हमारे न्यायालय अपनी रणनीति से अवगत हैं. निर्भया को कल न्याय मिलेगा.

LIVE TV