निर्भया केसः गुनहगारों को फांसी देने के लिए मेरठ से भेजा जाएगा जल्लाद, जानें क्यों किया गया ऐसा

REPORTER- UMESH

लखनऊ- चर्चित निर्भया केस में आखिरकार गुनहगारों को फाँसी देने का वक्त और तारीख मुकर्रर होती दिखाई दे रही है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने यूपी जेल के डीजी को पत्र लिखकर जल्लाद भेजने की मांग की है। जिस पर जेल प्रशासन ने मेरठ के जल्लाद को तिहाड़ भेजने की स्वीकृति दे दी है।

यूपी की राजधानी लखनऊ और मेरठ जिले में ही जल्लाद मौजूद है जो इस काम को पुस्तों से करते आ रहे है। जबकि दिल्ली में ऐसी व्यवस्था नही है। लिहाजा तिहाड़ जेल प्रशासन ने ये गुजारिश यूपी जेल प्रशासन से की है ताकि यूपी के जल्लाद तिहाड़ में जिन लोगो को फाँसी होनी है उन्हें उनके अंजाम तक पहुँचा सके। जिसके बाद डीजी जेल आनंद कुमार ने मेरठ से जल्लाद भेजने की व्यवस्था को हरी झंडी दे दी है। हालांकि तिहाड़ से जल्लाद मांगने बाबत आये पत्र में इस बात का जिक्र नही किया गया है कि किसे फाँसी होनी है और कब। लेकिन डीजी आनंद कुमार खुद इस बात की पुष्टि कर रहे है कि उनसे जल्लाद भेजने की गुजारिश तिहाड़ जेल प्रशासन ने की है जिसके बाद मेरठ से जल्लाद को भेजा जायेगा।

भले ही तिहाड़ जेल प्रशासन से आये यूपी जेल प्रशासन को पत्र में इस बात का जिक्र नही किया गया कि यूपी का जल्लाद किन गुनहगारों को फाँसी पर चढ़ाने वाला है लेकिन ये सम्भवना जताई जा रही है कि देश के चर्चित निर्भया कांड के दोषियों को फाँसी होनी है। जिसे लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन कवायद में जुटा हुआ है।

नदी के किनारे मिला विवाहिता का शव, चेहरे पर केमिकल से किया गया हमला!

बहरहाल निर्भया कांड में तिहाड़ जेल में सजा काट रहे आरोपियों को इस महीने फाँसी होनी है ऐसे में पीड़िता के परिवार सहित पूरे देश की निगाहें इस ओर लगी हुई है। जब देश की बेटी को इंसाफ मिलेगा।

LIVE TV