निर्भया कांड के दोषियों को जल्द मिलेगी फांसी, बक्सर जेल को मिला फंदा बनाने का आर्डर

अब जल्द ही निर्भया को इन्साफ मिलने वाला है, इस कांड के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने का काम शुरू हो गया है. आपको बता दें कि बिहार की बक्सर जेल को फांसी के फंदे के लिए 10 रस्सियों का आर्डर दिया है. देश भर में दोषियों को फांसी पर लटकाने के लिए जल्द से जल्द रस्सी बनाने का आर्डर मिला है.

आपको बता दें कि सालों से इसी जेल से बनी रस्सी का उपयोग कैदियों को फांसी की सजा देने के लिए किया जा रहा है. बक्सर जेल को ये आर्डर आज से तीन दिन पहले ही मिला है, जिसके बाद जेल में इसे लेकर काम और तेज हो गया है.

निर्भया कांड के दोषी

कहा जाता है कि इस जेल को कैदियों के लिए फांसी का फंदा बनाने में महारथ हासिल है. बक्सर जेल के अधीक्षक विजय कुमार के अनुसार उनको 10 मनीला रस्सी तैयार करने का आर्डर मिला है. हालांकि उन्होंने इस बात से इनकार किया है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि ये आर्डर किसके लिए या किस जेल के लिए है.

आखिर पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल, शाह को करनी पड़ी 7 घंटे से ज्यादा बहस

लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं ये रस्सियाँ निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने के लिए ही बनाए जा रहे हैं.

कैसे बनता है फांसी का फंदा-

फांसी देने वाली रस्‍सी की लंबाई उस पर लटकाए जाने वाले की लम्बाई से 16 गुणा अधिक होती है. रस्‍सी में 7200 नट की एक गांठ बनाई जाती है, 56 फीट की रस्सी बनाई जाती है.

फांसी देने वाली रस्‍सी बनाने के लिए पहले फिलीपींस की राजधानी मनीला से कपास मंगाया जाता था, इसलिए इसे मनीला रोप भी कहा जाता है. हालांकि अब अपने ही देश के कपास से फंदे के लिए रस्‍सियां बनाई जाती हैं.

LIVE TV