
शादी एक ऐसा बंधन है, जो सात जन्मों तक निभाया जाता है. लेकिन कभी-कभी इस बंधन से कुछ ही समय में घुटन होने लगती है. हर लड़का या लड़की अपने शादीशुदा जीवन के बारे में सोचकर परेशान होता है कि उसका वैवाहिक जीवन कैसा होगा. आपकी मुश्किल को आसान करने के लिए ज्योतिष विद्या काम आ सकती है. महीने के हिसाब से आप पता लगा सकते हैं कि आपका शादीशुदा जीवन खुशहाल होगा या नहीं.

मेष राशि विवाह काल (21 मार्च से 19 अप्रैल)
यदि आपका विवाह 21 मार्च से 19 अप्रैल के बीच हुआ है तो आप का विवाह मेष राशि से प्रभावित है. यदि किसी की शादी इस तारीख में हुई है. उनकी शादी में रोमांस, अचानक होने वाली अच्छी-बुरी घटनाएं, जैसी आकस्मिक घटनाओं की संभावना ज्यादा रहती है. इनका साथी कब किस मूड में आ जाए, यह कहना मुश्किल है.
वृषभ राशि विवाह काल (20 अप्रैल से 20 मई)
इस तारीख को होने वाले विवाह वृषभ राशि से प्रभावित होते हैं. जो लोग अपने जीवन में अच्छा रोमांस और प्यार चाहते हैं तो उनके लिए विवाह करने का यह समय काफी अच्छा है. इन तारीखों में किया गया विवाह प्यार और वासना से भरे ग्रह ‘शुक्र’ से जुड़ा होता है.
यह भी पढे़ंः गुप्त नवरात्र की तृतीया पर बन रहा विशेष योग, वशीकरण का बेहतरीन मौका
मिथुन राशि विवाह काल (21 मई से 20 जून)
ये विवाह मिथुन राशि से प्रभावित होते हैं. इसमें शादी सफल और असफल दोनों हो सकती है. इस शादी में लड़का या लड़की दोनों में से कोई एक जरूरत से ज्यादा बुरा बोलता हो या बिल्कुल चुप रहने वाला हो तो इस शादी के टूटने की संभावना ज्यादा होती है.
सिंह राशि विवाह काल (23 जुलाई से 22 अगस्त)
ये शादी सिंह राशि से प्रभावित होती है. ये शादी मजबूत होती है. इनकी खासियत एक-दूसरे का साथ देना और एक दूसरे के लिए पूरी तरह समर्पित रहना होती है. प्यार और महंगी चीजों के प्रति दोनों का आकर्षण इस राशि वालों का लक्षण है.
यह भी पढे़ंः गजानन बनने के बाद जानिए कहां गया भगवान गणेश का मुख
कन्या राशि विवाह काल (23 अगस्त से 22 सितंबर)
ये विवाह कन्या राशि से प्रभावित होते हैं. इस राशि के जोड़े संवेदशील जीवन जीने वाले होते हैं. ये लोग मिलकर हर परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं. इस राशि के वैवाहिक जोड़े हमेशा एक दूसरे का साथ देने को तैयार रहते हैं.
तुला राशि विवाह काल (23 सितंबर से 22 अक्टूबर)
ये विवाह तुला राशि से प्रभावित होता है. खुद को कंट्रोल करके चलता है. तुला राशि ही नियंत्रित स्वभाव वाली होती है. इनके जीवन में न अधिक प्यार, न अधिक झगड़े, न अधिक परेशानियां और न ही अधिक रोमांस होता है.
वृश्चिक राशि विवाह काल (23 अक्टूबर से 21 नवंबर)
ये विवाह वृश्चिक राशि से प्रभावित होते हैं. इस शादी में सेक्स, पैसा और धोखा, सबसे ज्यादा देखने को मिलता है. इस महीने में होने वाली शादियों में कपल्स की सेक्स लाइफ काफी उग्र होती है, जिसकी पूर्ति के लिए वे शारीरिक रिश्तों की हर सीमा को पार करने में भी पीछे नहीं रहते.
धनु राशि विवाह काल (22 नवंबर से 21 दिसंबर)
ये विवाह धनु राशि से प्रभावित होता है. ये शादी सबसे अच्छी मानी जाती. इसमें जीवन के हर लम्हे को पूरी तरह एन्जॉय करते हैं. इनकी जिंदगी बड़ी ही संतुष्टि के साथ चलती है.
मकर राशि विवाह काल (22 दिसंबर से 19 जनवरी)
ये विवाह मकर राशि से प्रभावित होते हैं. इस महीने में होने वाली शादी के जोड़े अपनी जिंदगी की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं. इनकी जिंदगी जिम्मेदारियों को निभाने में ही निकल जाती है. आपस में प्यार-रोमांस करने का समय ही नहीं रहता और न ही ये खुद के बारे में सोचते हैं. अपने भविष्य को मजबूत करने में ही लगे रहते हैं.
कुंभ राशि विवाह काल (20 जनवरी से 18 फरवरी)
ये विवाह कुंभ राशि से प्रभावित होते हैं. विवाह के परिणाम सभी से खास होते हैं. इन लोगों की जिंदगी काफी आराम भरी होती है. ये हर समय एक दूसरे को सरप्राइज देते हैं और खुश रहते हैं.
मीन राशि विवाह काल (19 फरवरी से 20 मार्च)
ये शादी मीन राशि से प्रभावित होती है. विवाह करने वाले जोड़ों की जिंदगी काफी इमोशन भरी होती है. एक-दूसरे के प्रति काफी संवेदनशील होते हैं और दोनों में से एक शादी में लिए गए वचनों को पूरी तरह से निभाता है, उसे समझता है.





