निकिता मर्डर केस : अपहरण से लेकर हत्या तक परिजनों ने बताया किस तरह से तौसीफ और उसके परिवार ने बेटी को किया…

फरीदाबाद के बल्लबगढ़ में बीकॉम अंतिम वर्ष की छात्रा निकिता तोमर उर्फ नीतू पर आरोपी तौसीफ के परिवार की ओर से लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जा रहा था। तकरीबन दो साल पहले शादी की नियत से उसका अपहरण भी किया गया था। इतना ही नहीं निकिता की मां भी लगातार दबाव बनाए हुए थी कि तुम तौसीफ से शादी कर लो। बावजूद इसके निकिता लगातार स्कूल औऱ क़ॉलेज में टॉप करती रही और उसके मन में सिर्फ एक ही धुन सवार थी वह थी प्रशासनिक अधिकारी बनने की।

मृतका के पिता औऱ मामा हाकिम सिंह की ओर से बताया गया कि निकिता स्कूल के समय से ही पढ़ने लिखने में होशियार थी। वह अपने स्कूल की टॉपर थी। इसके बाद जब उनका कॉलेज में दाखिला करवाया गया तो भी उनकी यही प्रतिभा देखने को मिली। हालांकि आरोपी स्कूल टाइम से ही निकिता को परेशान कर रहा था। निकिता ने घर पर यह तो बताया कि तौसीफ उसे परेशान करता लेकिन कभी भी यह जाहिर नहीं होने दिया का बात ज्यादा बड़ी है। तौसीफ की ओर से साल 2018 में शादी की नीयत से निकिता का अपहरण भी किया गया। लेकिन पुलिस ने उस दौरान तौसीफ को ढ़ूंढ निकाला। लड़की से जुड़ी हुई बात होने और बदनामी के डर से निकिता के परिजनों ने बात आगे न बढ़ने दी। इसी बीच तौसीफ के परिजन निकिता के घर आए और उन्होंने माफी मांगते हुए दोबारा यह गलती न होने की बात की।

परिजनों ने बताया कि किसी को नहीं पता था कि तौसीफ के दिमाग में क्या चल रहा था। लगातार तौसीफ की मां भी निकिता पर फोन कर दबाव बना रही थीं कि तौसीफ से शादी कर लो। अपहरण के बाद कौन तुमसे शादी करेगा। बदनामी से बचना है तो यही सही रहेगा। धर्म बदल लो और हमारे साथ आकर रहो।

LIVE TV