
रिपोर्ट- अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर। बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम रानीजोत रछौढा और सादुल्लानगर के ग्राम नथईपुर कानूनगो दोनों ही क्षेत्रों में नाबालिग लड़कियों के साथ रेप की घटना प्रकाश मे आई है।
रानीजोत रछौढा में दलित परिवार की नाबालिग लड़की के साथ उसी के गांव के युवक ने रेप किया।
आरोपी ने नाबालिग को गन्ने के खेत में बंधी बनाकर अपनी हवस का शिकार बनाया।
इसके बाद घर पहुंचकर पीड़ित सुमन (14) ने अपनी माँ गीता देवी को पूरी घटना की जानकारी दी।
गीता देवी फ़ौरन अपनी बेटी को लेकर कोतवाली पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
लेकिन पुलिस ने न तो आरोपी को जेल भेजा और न ही पीड़ित का मेडिकल करवाया।
कुछ देर बाद आरोपी के ऊपर कोई कार्यवाही न होती देख पीड़िता की माँ आंखबबूला हो उठी और दरोगा को थाने के सामने आत्महत्या दरोगा के सामने अपनी बेटी के साथ करने की धमकी दी
वही, दूसरी घटना थाना सादुल्लानगर के ग्राम नथईपुर कानूनगो की है।
यहां भी एक नाबालिग लड़की के साथ उसी के गांव के युवक ने दुराचार किया। हालांकि इस मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए पहले पीड़ित को मेडिकल के लिए भेजा फिर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।