राजेंद्र भंडारी को मिला नागरिक उड्डयन विभाग

नागरिक उड्डयन विभागदेहरादून। कृषि मंत्री राजेंद्र भंडारी को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नागरिक उड्डयन विभाग भी दे दिया है। मंगलवार शाम यह आदेश जारी किया गया। भंडारी अब रावत कैबिनेट के भारी भरकम विभाग वाले मंत्रियों में शामिल हो गए हैं। बदरीनाथ के विधायक राजेंद्र भंडारी को मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस में आए संकट के बाद 28 जुलाई को कैबिनेट मंत्री बनाया था।

भंडारी को सीएम हरीश रावत ने कृषि, कृषि शिक्षा, कृषि विपणन, चकबंदी, जल संग्रह, भेड़ पालन, चारा विकास, रेशम विकास, तालाब विकास विभाग दिए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें नवंबर में आपदा प्रबंधन विभाग भी दे दिया था। यह विभाग यशपाल आर्य को सौंपा गया था। अब मुख्यमंत्री ने नागरिक उड्डयन विभाग भी भंडारी को सौंप दिया है। अभी तक यह विभाग मुख्यमंत्री हरीश रावत के पास था।

मार्च में कांग्रेस में हुई बगावत के बाद सतपाल महाराज के करीबी माने जाने वाले राजेंद्र भंडारी मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ मजबूती से खड़े रहे। लेकिन अभी भी राजनैतिक कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा नेता सतपाल महाराज उन्हें अपने खेमे में खींच सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि भंडारी को भाजपा से दूर रखने के लिए ही एक और भारी भरकम विभाग से नवाजा गया है।

LIVE TV