नागरिकता संसोधन बिल पर भड़के ओवैसी, कहा “बीजेपी ने किया अनुच्छेद 14 का उल्लंघन”

नागरिकता संसोधन बिल के कैबिनेट में पास होते ही देश में इसे लेकर कुछ नेता बीजेपी को घेरने लग गए हैं. उसमें सबसे पहला नाम AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का है. उन्होंने सबसे पहले इसके खिलाफ बीजेपी को जमकर कोसा है. ओवैसी का कहना है कि इस संसोधन बिल के पास होने बाद देश अब समभाव पर नहीं बल्कि धार्मिकवाद पर चलेगा.

नागरिकता संसोधन बिल पर भड़के ओवैसी

अब समभाव नहीं बल्कि धर्मिकवाद पर चलेगा देश- ओवैसी

ओवैसी ने नागरिकता संसोधन बिल को लेकर बीजेपी को कोसना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जानबूझकर पूर्वोत्तर राज्यों को इस बिल से बाहर रखा है.ये अनुच्छेद 14 और अनुच्छेद 21 का उल्लंघन है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी नागरिकता को लेकर दोहरी नीति अपना रही है जो बिलकुल भी सही नहीं है. सर्व समभाव के बजाय बीजेपी देश को धार्मिक देश बनाना चाहती है.

बिल के लागू होते ही देश बन जायेगा धर्म शासित-ओवैसी

नागरिकता संशोधन विधेयक अगर भारत में लागू हो जाता है तो देश की स्थिति धर्मशासित देश की हो जाएगी. नागरिकता बिल संविधान अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन है. क्योंकि केंद्र सरकार धर्म के आधार पर नागरिकता दे रही है. जो दोनों अनुच्छेद 14 और 21 का घोर उल्लंघन करता है. उन्होंने कहा कि अगर हमलोग इस बिल को पास होने देते हैं तो यह महात्मा गांधी और आंबेडकर का घोर अपमान होगा. जो संविधान के निर्माता हैं.

अब नए साल में ख़त्म होगी प्याज पर हाय तौबा, तुर्की ने बढ़ाया मदद का हाथ

इसके आगे असददुद्दीन ओवैसी ने कहा कि नागरिकता संशोधन बिल लाना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान होगा. क्योंकि आप टू नेशन थ्योरी को पुर्नजीवित करने जा रहे हैं. एक भारतीय मुसलमान होने के नाते मैंने जिन्ना के थ्योरी को नकार दिया था. अब आप एक कानून बना रहे हैं, जिसमें दुर्भाग्य से आप दो राष्ट्र सिद्धांत की याद दिला रहे होंगे.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद मोदी कैबिनेट ने अब बुधवार को नागरिकता संशोधन बिल को मंजूरी दे दी. बताया जा रहा है कि इसी हफ्ते इसे संसद में पेश किया जा सकता है. दूसरी ओर, विपक्ष इस बिल का कड़ा विरोध कर रहा है. विपक्ष के साथ बिहार में बीजेपी की सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेडभी इस बिल के खिलाफ है. बताया जा रहा है कि इस बिल पर संसद में रार मच सकती है.

LIVE TV