अब नए साल में ख़त्म होगी प्याज पर हाय तौबा, तुर्की ने बढ़ाया मदद का हाथ

इन दिनों देश में प्याज की महंगाई को लेकर हाय तौबा मची हुई है. सरकार भी इस पर लगाम लगाने में असफल दिखाई दे रही है. लेकिन अब जनता का ये दुःख जल्द ख़त्म होने वाला है. सरकार ने इस समस्या से निपटने के लिए नई व्यवस्था की है.

सरकार ने प्याज के आयात के लिए तीन नए टेंडर जारी किये हैं, जिसमें करीब 21000 टन प्याज आयात करने की संभावना है. साथ ही देश में घरेलू स्तर पर भी सरकार इसके लिए प्रयास कर रही है.

सरकार ने देश में सभी छोटे प्याज निर्यातकों को आदेश जारी किये हैं जिसमें कहा गया है कि उनको 5 टन से ज्यादा प्याज अपने पास स्टॉक नहीं कर सकते हैं.

प्याज की महंगाई

एमएमटीसी आयात करेगा 4000 टन प्याज-

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि एमएमटीसी ने तुर्की से फिर 4000 टन प्याज मंगाने का अनुबंध किया है, जो इससे पहले दिए गए ठेके के अतिरिक्त है.

इससे पहले कंपनी तुर्की से 11,000 टन और मिस्र से 6,090 टन प्याज मंगाने का अनुबंध कर चुकी है. बताया जा रहा है कि 6,090 टन प्याज मिस्र से अगले कुछ दिनों में आएगा जबकि तुर्की से 11,000 टन प्याज इस महीने के आखिर में यह जनवरी के पहले सप्ताह में आएगा.

15 दिसंबर तक बीजेपी को मिल जायेंगे नए प्रदेश अध्यक्ष, जल्द पूरी होगी नियुक्ति प्रक्रिया

एमएमटीसी ने अब तक 21,090 टन से ज्यादा प्याज आयात करने के ठेके दिए हैं. इसके अलावा कंपनी को 15,000 टन प्याज आयात करने के लिए नए टेंडर जारी करने के निर्देश दिए गए हैं.

दिल्ली-एनसीआर के बाजारों में बिक रहा है 120 रूपये किलो प्याज-

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के निर्देश पर एमएमटीसी ने प्याज आयात के तीन टेंडर जारी किए हैं, जिनमें 5,000 टन का ग्लोबल टेंडर है, यानी किसी भी देश से 5,000 टन प्याज मंगाए जाएंगे. वहीं, तुर्की से 5,000 टन और यूरोपीय संघ से 5,000 टन प्याज मंगाने के टेंडर जारी किए गए हैं. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 1.2 लाख टन प्याज का आयात करने का फैसला लिया है.

इसके अलावा, सरकार घरेलू स्तर पर भी उत्पादक राज्यों से प्याज खरीदकर पूरे देश में खपत वाले राज्यों को उनकी मांग के अनुसार प्याज मुहैया करवाएगी.

LIVE TV