जिलाधिकारी से मुलाकात कर की समस्यों की निराकरण की मांग, जानें क्या हैं मुख्य परेशानी

REPORT – BALWANT RAWAT

टिहरी। सिलोडा मुखमालगांव ,घोड़पुर के जनप्रतिनिधियों का एक शिष्टमंडल आज  जिला मुख्यालय में जिलाधिकारी टिहरी  और सभी विभागों के विभागअध्यक्ष के साथ मुलाकात की।

जिलाधिकारी

शिष्टमंडल का नेतृत्व करते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश राणा ने जिलाधिकारी के समक्ष अधिशासी अभियंता प्रांतीय निर्माण खंड बोराड़ी के साथ  खंबाखाल सिलोडा मोटर मार्ग  की प्रगति आख्या, कार्य की गुणवत्ता, काश्तकारों के मुआवजे, सहित मुखमालगांव से कनून तक स्वीकृत 1 किलोमीटर मोटर मार्ग पर विस्तृत चर्चा की गई।

साथ ही सोनगढ़ से चाका होते हुए सिलोडा मोटर मार्ग के संमरेखण पर भी विस्तृत चर्चा की गई जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर 20 तारीख को सभी ग्राम वासियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संमरेखणकार्य किया जाएगा। ग्रामसभा सिलोड़ा ,खुरमुला और मुखमालगांव के लिए नई पेयजल योजना बनाने के लिए जल निगम को डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए।

इटावा-कानपुर हाईवे पर पुलिस पर भीड़ का पथराव, हत्या के बाद परिजनों ने काटा हंगामा

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुखमालगांव के लिए विद्यालय भवन  एवं शौचालय की स्वीकृति के लिए विभाग द्वारा प्रस्ताव एवं  आंगडन तैयार कर सासन को भेजने के लिए निर्देश  किए गए।

ग्राम पंचायत  मुखमालगांव के अंतर्गत चाका नामे तोक को राजस्व ग्राम घोषित करने के लिए राजस्व  विभाग को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गये । जिलाधिकारी द्वारा  अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड  को  तत्काल कनून बीजबरों थांगरा नामे तोक का विद्युतीकरण किये जाने का आदेश दिए गए।

 

 

LIVE TV