यूपी में अब नीतीश लायेंगे पूर्ण नशाबंदी

लखनऊ| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपने जनप्रिय पूर्ण नशाबंदी अभियान का श्री गणेश करेंगे। इससे पहले नीतीश कुमार ने गुरूवार को वाराणसी में एक रैली की थी| वहां भी उन्होने यूपी और केंद्र दोनों ही सरकारों को नशाबंदी के मुद्दे पर घेरा था| वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की संसदीय सीट है|

नशाबंदी बिहार में है लागू

लखनऊ के चारबाग इलाके में स्थित रवीन्द्रालय में किसान मंच की महिला इकाई के एक सम्मेलन में आज दोपहर बाद नीतीश कुमार शिरकत करेंगे।

यह भी पढ़ें : अब नीतीश को बनाया अर्जुन, शरद को कृष्ण

अपनी इस एक एक दिन की लखनऊ यात्रा के दौरान नीतीश कुमार यूपी विधानसभा के आगामी चुनाव के मद्देनजर दलितों को लुभाने के लिए डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने अंबेडकर महासभा में भी जाएंगे।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी 22 जनवरी को अपनी लखनऊ यात्रा के दौरान डॉ. अम्बेडकर को श्रद्धांजिल अर्पित करने अंबेडकर महासभा में गए थे।

यह भी पढ़ेंशराबबंदी पर नीतीश ने यूपी और केंद्र को घेरा

जदयू की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुरेश निरंजन भैय्याजी ने बताया कि नीतीश कुमार करीब 11 बजे लखनऊ पहुंचेंगे। वो पहले अंबेडकर महासभा और फिर रविन्द्रालय जाएंगे। उनके साथ राज्यसभा सदस्य के.सी. त्यागी और आर.सी. सिंह भी आएंगे।

LIVE TV