नरेश अग्रवाल ने जाधव को बताया ‘आतंकी’, हंगामा होते ही मारी पलटी

नई दिल्ली| कुलभूषण जाधव से उसके परिवार की मुलाकात के बाद जहां भारत में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है वहीं समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने पाकिस्तान का पक्ष लिया है. अग्रवाल ने इस मसले पर ऐसा बयान दिया है, जिससे विवाद पैदा हो गया है.

नरेश अग्रवाल ने जाधव के साथ पाकिस्तान के रवैये को सही ठहराया है. उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने (पाकिस्तान) कुलभूषण जाधव को आंतकवादी माना है, तो वो उस हिसाब से ही व्यवहार करेंगे.

नरेश अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए. पाकिस्तान की जेलों में सैकड़ों भारतीय बंद हैं, ऐसे में उनकी भी बात होनी चाहिए, सिर्फ जाधव की नहीं.

यह भी पढ़ें : भारत के दावे को पाक ने नकारा, कहा- जाधव की पत्नी के जूतों में ‘कुछ’ था

अग्रवाल के इस बयान पर भाजपा बिफर गई है. बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने इस बयान के आधार पर यूपीए को कोसा है. जीवीएल ने ट्वीट कर लिखा, ‘ये बयान कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार द्वारा पाकिस्तान में राष्ट्रीय हित के विश्वासघात का प्रतीक है. ये पाकिस्तान की तरफ हैं, जो उनके साथ खाना खाते हैं और शराब पीते हैं और भारतीय सेना को गालियां देते हैं, सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल करते हैं और कुलभूषण जाधव को आतंकवादी कहते हैं’.

यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चल रहा केस वापस लेगी यूपी सरकार, आदेश जारी

बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने भी अग्रवाल के बयान को हैरत भरा बताते हुए उनकी आलोचना की है. उन्होंने इसे शर्मसार करने वाला बयान बताया है. वहीं, भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने नरेश अग्रवाल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. स्वामी ने संसदीय कार्यमंत्री को सदन में अग्रवाल के खिलाफ प्रस्ताव लाने और उनकी राज्यसभा सदस्यता की समीक्षा करने की मांग की है.

हालांकि, विवाद बढ़ते ही नरेश अग्रवाल ने इस पर सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया जो देश विरोधी हो.

LIVE TV