सुपरस्टार की फिल्म को मिला पीएम मोदी का साथ

नरेंद्र मोदीमुंबई : सुपरस्टार मोहनलाल अगली फिल्म ‘महाभारत’ एमटी वसुदेवन नायर की अवॉर्ड विनिंग नॉवेल ‘रंदामूजम’ पर बेस्ड है. फिल्म के टाइटल को लेकर कई हिंदू ग्रुप के सपोर्टर ने बवाल मचाया था. लेकिन इस फिल्म को लोगों के सबसे चहीते शख्स का साथ मिल गया है. अब इस फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ मिल गया है.

फिल्म के डायरेक्टर बीआर शेट्टी को पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि उनके 1000 करोड़ के प्रॉजेक्ट को उनका पूरा समर्थन है. मोदी इस फिल्म की रिलीज़ का बेसब्री से इंतजार हैं, जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है.

खबरों के मुताबिक, फिल्म ‘महाभारत’ क्रू के सभी मेंबर 7 जुलाई को पीएम मोदी से मिल सकते हैं.

इस फिल्म की स्टोरी में भीम के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएगी. मोहनलाल महाबली भीम का किरदार निभाएंगे. इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज स्टार्स के नाम सामने आ रहे हैं. जल्द ही इस फिल्म पर काम शुरू होगा.

बीते दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेट्टी बीआर शेट्टी ने कहा था कि फिल्म का टाइटल मलयालम में ‘रंदामूजम’ होगा, जबकि अन्य भाषाओं में इसका नाम ‘महाभारत’ रखा जाएगा. इस फिल्म की लागत 1000 करोड़ होगी. यह फिल्म 2020 तक सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

 

LIVE TV