कट्टर दुश्मन ने पीएम मोदी की शान में पढ़े कसीदे, याद आये पुराने दिन

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि ऐसी है कि चाहे कितना भी विरोधी हो उनके आगे घुटने टेक देता है। जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं विदेशों में भी भारत की चर्चा होने लगी है। हर जुबान पर सिर्फ मोदी का ही नाम है।

नरेंद्र मोदी की छवि

बुधवार को एक ऐसा वाकया हुआ जिसकी किसी ने कल्‍पना भी नहीं की थी। दरअसल समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं से बात करते हुए कहा, ‘पीएम बहुत कष्ट झेलकर यहां तक आए हैं। साधारण परिवार से हैं। पर बीजेपी ने अपने वादे पूरे नहीं किए हैं।’ इसके अलावा मीटिंग के दौरान 2017 विधानसभा चुनाव के 325 कैंडीडेट्स का भी ऐलान हुआ। मुलायम सिंह ने बताया कि बाकी 78 सीटों पर खड़े उम्मीदवारों का ऐलान भी जल्द ही किया जाएगा।

इसके अलावा ऐलान किया गया कि समाजवादी पार्टी किसी से गठबंधन नहीं करेगी और अकेले चुनाव लड़ेगी। यादव ने कहा कि प्रत्‍याशी बनने के लिए 4200 से ज्‍यादा लोगों ने अप्‍लाई किया था। कार्यकर्ताओं से बात करते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा, ‘जो यूपी जीतता है वो दिल्‍ली जीतता है। ये चुनाव आपका है और 28 फरवरी से पहले होगा।’

यह साफ नहीं है कि मुख्‍यमंत्री अखिलेश कहां से चुनाव लड़ेंगे। मुलायम ने कहा कि ‘अखिलेश जहां से चाहेंगे, वहां से लड़ेंगे। सपा ने 176 विधायकों को फिर से टिकट दिया है। मंत्री अरविंद सिंह गोप की जगह बेनी प्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा को टिकट मिला है। वहीं मंत्री रामगोविंद चौधरी का टिकट काटकर नीरज सिंह गुड्डू को बांसडीह से टिकट दिया गया है।

LIVE TV