ये है नया ब्रह्मोस, हवा में बदलेगा रुख, पाकिस्तान के साथ चीन भी होगा निशाने पर

 ब्रह्मोसनई दिल्ली। भारत और रूस मिलकर ब्रह्मोस मिसाइल को नया बनाने में लगे हैं। इसकी मारक क्षमता 600 किमी से अधिक होगी। यही नहीं इसका निशाना भी बेहद सटीक होगा। इस मिसाइल की खासियत यह होगी कि इसकी जद में पूरा पाकिस्तान आ जाएगा। वक्त पड़ने पर इसे चीन की दूरी तक भी पहुंचाया जा सकेगा। इससे किसी भी शहर पर मिनटों में निशाना साधा जा सकेगा।

इस साल जून में मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम (एमटीसीआर) का सदस्य बनने से भारत को यह लाभ मिल रहा है। क्योंकि एमटीसीआर के नियमों के तहत कोई भी सदस्य देश 300 से अधिक रेंज की मिसाइल गैर सदस्य देशों को न बेच सकते हैं, न ही उसका संयुक्त उत्पादन कर सकते हैं और न ही उसकी तकनीक दे सकते हैं।

एमटीसीआर का सदस्य बनने के बाद भारत के लिए अब ऐसा बाध्यता नहीं रही। गोवा समिट में भारत और रूस के बीच नई मिसाइल बनाने पर सहमति बनी है। ब्रह्मोस के मौजूदा मिसाइलों की मारक क्षमता 300 किमी तक ही है, और इससे पाकिस्तान के अंदर के ठिकानों को सही से निशाना बनाने में दिक्कत आ सकती है। हालांकि भारत के पास लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें हैं।

ब्रह्मोस से जुड़ी खास बातें :-  

600 किमी की मारक क्षमता वाली है यह मिसाइल

सटीक मारक क्षमता के कारण इस मिसाइल से पाकिस्तान के पहाड़ी इलाकों में बने आतंकी ठिकानों को कर देगी तबाह

ब्रह्मोस एक क्रूज मिसाइल है इसलिए इसकी पूरी रेंज गाइडेड होती है। यह बिना पायलट वाले फाइटर प्लेन की तरह होती है जिसे बीच रास्ते में भी कंट्रोल किया जा सकता है।

ब्रह्मोस मिसाइल डिफेंस सिस्टम को चकमा देने में सक्षम है।

मिसाइल को जल, थल और नभ से दागा जा सकेगा।

LIVE TV