नमाजियों के तर्ज पर बजरंग दल का सड़क पर हनुमान चालीसा पाठ 

रिपोर्ट- Manoj Chaturvedi/बलिया 

सड़क के बीचो बीच खड़े होकर कुछ लोग बाकायदा आरती कर रहे है तो कुछ लोग जोर जोर से हनुमान चालीसा का पाठ . जी हां दरसल बलिया जनपद में एक वीडियो सोशल साइट पर वायरल हुआ है जिसमे सड़क पर दरी बिछाकर  बाकायदा पोस्टर लगाकर पूजा अर्चन किया जा रहा है.

सड़क पर हनुमान पाठ

वायरल वीडियो की सच्चाई   जानने के लिए उसमे दिख रहे चेहरों में से जब एक व्यक्ति से पुछा गया की क्या वाकई सड़क पर हनुमान चालीसा का पाठ और आरती की गई है तो पता चला वायरल वीडियो सच है.

इस वीडियो में आरती कर रहे जिस सख्स से बात हुई उसने अपना नाम मंगल देव  चौबे बताया और वो खुद को हिन्दू जागरण मंच का  निवर्तमान अध्यक्ष और बजरंग दल का कार्यकर्ता भी  बता रहा है.

ऐसे में मंगल देव चौबे  का कहना है की देर शाम बजरंग दाल के कार्यकर्ताओं ने शहर के टीडी कालेज चौराहे के पास सड़क जाम  कर दरी बिछाया और ग्यारह बार हनुमान  चालीसा का पाठ और भव्य आरती की गई.

ऐसा करने पीछे मंगल देव चौबे  का कहना है की ऐसा करके उन्होंने भारत सरकार और उत्त्तर प्रदेश सरकार को ये सन्देश देने की कोशिश की है की जिस तरह मुसलमान रोड पर नमाज अदा करते है उससे आम जनता को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़  रहा है.

परिणीति चोपड़ा इस एक्टर को मानती हैं अपना सेलेब्रिटी क्रश, सोशल मीडिया पर किया खुलासा

ऐसे में सरकार को कई बार पत्र लिखा गया फिर लगा की जैसे को तैसा जबाब देना जरूरी है लिहाजा कार्यकर्ताओं ने फैसला लिया है की हर शनिवार को शहर की अलग अलग सड़को पर हनुमान  चालीसा का पाठ किया जाएगा और सरकार कोई ठोस निर्णय नहीं लेगी तो सप्ताह के प्रत्येक  दिन अलग अलग देवताओं के नाम पर सड़को को जाम कर पूजा किया जाएगा.

हालांकि जिस जगह सड़क को जाम कर पूजा पाठ किया गया वहा से महज चंद कदमो की दूरी  पर जिलाधिकारी  सहित पुलिस अधीक्षक  का कार्यालय और आवास भी मौजूद है.

LIVE TV