नागरिकता संशोधन कानून को लेकर लोगों निकाली तिरंगा यात्रा, जनसभा का किया आयोजन

REPORT – DILIP BAJPAI

महोबा – नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में लोक जागरण मंच के तत्वावधान में महोबा मुख्यालय के डाकबंगला मैदान में तिरंगा यात्रा एवं जनसभा का आयोजन किया गया , जिसका शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री और उत्तरप्रदेश सरकार के सामाजिक कल्याण अनुसूचित जाति जनजाति विकास विभाग राज्यमंत्री डॉ जी एस धर्मेश ने किया |

लेकिन CAA को लेकर किये जा रहे जागरूकता अभियान की उस समय हवा निकल गई जब उम्मीद के मुताबिक भीड़ भी नहीं पहुँच सकी , खाली पड़ीं कुर्सियाँ जिले के नेताओं और जनप्रतिनिधियों की नाकामी की गवाही दे रहीं थीं, वक्ताओं के संबोधित करने का सिलसिला शुरू ही हुआ था तभी वहाँ मौजूद लोग कार्यक्रम स्थल से जाने लगे, मंच से बार बार लोगों को बैठने के लिए कहा जा रहा था लेकिन जनता ने एक न सुनी और लोगों के जाने का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा |

वहीं भीड़ में शामिल ज्यादातर महिलाएं स्वयंसेवी समूहों की थीं जिनको समूह की बैठक के नाम पर बुलाया गया था | लेकिन वह भी कार्यक्रम शुरू होने के कुछ देर बाद ही निकलने लगीं |

जब हमने महिलाओं से जनसभा स्थल आने की वजह पूछी तो किसी ने बताया कि समूह की बैठक के नाम पर बुलाया गया है और किसी ने बताया कि बाजार आना था तो यहाँ भी आ गए |
अंधेर तो यह है कि रैली में आने वालों को ये भी नहीं पता था कि यहाँ किस मामले को लेकर जागरूक करने का आयोजन किया गया |

राज्यमंत्री बोले- मोदी और योगी के खिलाफ नारे लगाने वालों को जिंदा दफना दूंगा!

जब हमने महिलाओं से बात की तो उन्होंने ने कहा जातिवाद और महिला अपराधों को लेकर जागरूक करने आये हैं | दिलचस्प बात तो यह है कि देश के प्रधानमंत्री से लेकर गृहमंत्री तक सीएए कानून को लेकर लोगों में फैल रहे भ्रम को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन महोबा जिले के भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि अपने नेतृत्व की मंशा पर खरा नहीं उतर सके।

LIVE TV