नन्हा कलाम प्रतियोगिता ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड, 82 हजार छात्रों ने एक साथ किया प्रतिभाग

रिपोर्ट- अनुज कौशिक/जालौन

जालौन के डीएम मन्नान अख्तर द्वारा विज्ञान के प्रति नन्हे बच्चों में अलख जगाने के लिए चलाई जा रही प्रतियोगिता नन्हा कलाम को विश्व रिकॉर्ड का दर्जा मिला है। बुधवार को सम्पन्न हुई इस परीक्षा में जिले के 82 हजार छात्रों एक साथ इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। जिसके बाद यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने प्रतियोगिता का सर्वेक्षण कर बड़े पैमाने पर सम्पन्न हुई इस प्रतियोगिता को विश्व रिकॉर्ड का दर्जा दिया।

टीम के सदस्यो ने एक कार्यक्रम के दौरान डीएम को  यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाणपत्र सौंपा। इससे पहले किसी भी इनोवेटिव कम्प्टेटिव प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का रिकॉर्ड 50 हजार था। जिसे जालौन जिले के छात्रों द्वारा तोड़ा गया।

नन्हा कलाम प्रतियोगिता

बतादे कि जालौन में डीएम मन्नान अख्तर ने छात्रो में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की मदद से नन्हा कलाम नाम से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया था। प्रथम चरण की इस परीक्षा में जिले के 40 हजार से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे चयनित छात्रों को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विज्ञान की प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करने का मौका मिला था।

जिसके बाद नन्हा कलाम की दूसरे चरण की प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रतिभाग करने के लिए जिले भर से 85 हजार छात्र छात्राओं ने आवेदन किया था।

हापुड़ की हैंडलूम नगरी पिलखुआ में राष्ट्रीय एकता अभियान

प्रतियोगिता में इतने बड़े पैमाने पर आये आवेदनों को लेकर यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इस प्रतियोगिता को विश्व रिकॉर्ड में शामिल करने के लिए प्रतियोगिता का स्थलीय निरीक्षण का प्रस्ताव जिला प्रसाशन के बाद भेजा। जिसके बाद बुधवार को जिले के 862 विधालयो में आयोजित इस परीक्षा में 82 हजार 450 छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग किया।

जिसका निरीक्षण यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम द्वारा किया गया। निरीक्षण के एवं प्रतियोगिता सम्पन्न होने के उपरान्त टीम ने नन्हा कलाम में शामिल 82 हजार 450 प्रतियोगियों की परीक्षा को विश्व रिकॉर्ड का दर्जा देते हुए डीएम डॉ मन्नान अख्तर को यूनिक वर्ल्ड रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा। इससे पहले किसी भी ईनोवेटिव कम्प्टेटिव परीक्षा में शामिल 50 हजार परीक्षार्थियों की संख्या को विश्व रिकॉर्ड का दर्जा प्राप्त था।

LIVE TV