हापुड़ की हैंडलूम नगरी पिलखुआ में राष्ट्रीय एकता अभियान

REPORT- DARPAN SHARMA/HAPUR

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह हापुड़ की हैंडलूम नगरी पिलखुआ में राष्ट्रीय एकता अभियान, जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 / 35a समाप्त किये जाने के ऐतिहासिक फैसले पर भाजपा द्वारा किये गए जन जागरण प्रबुद्ध गोष्ठी के आयोजन में पहुंचे.

वही आयोजन में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ० मैश शर्मा भी पहुंचे जिनका जिले के भाजपा नेताओ और कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म दिवस पर फोटो पर माल्यार्पण और दीपप्रज्जलित कर श्रद्धांजलि देकर आयोजन की शुरुआत की। वही आयोजन में पहुंचे कवियों को भी केन्द्रीय मंत्री ने सम्मानित किया।

राष्ट्रीय एकता अभियान

केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 / 35a खत्म करना सरकार का एक ऐतिहासिक फैसला बताया। केंद्रीय मंत्री जनरल मुकुलवीके सिंह ने बताया की लंदन में ब्रिटिश रिकॉर्ड रूम से निकले दस्तावेजों से पता चला की जिन्ना साहब को प्रोत्साहन देने वाला और कोई नहीं बल्कि बिनसिंग था जो उस समय प्रधानमंत्री था।

लोगो की एक बहुत सोची समझी साजिद थी की भारत अगर अखंड भारत के रूप में खड़ा हुआ तो दुनिया के अंदर सबसे अगली पंक्ति पर होगा और उन्होंने पूरी कोशिश की भारत को तोड़ा जाए और इसलिए जिन्ना साहब ने मांग उठाई की पाकिस्तान बनना चाहिए और इसी सिलसिले के अंदर कश्मीर के जो ट्रेन्स थे वो इंतजार करते रहे कि शायद कश्मीर जो है एक अलग देश बन जाए और उन्होंने काफी देर तक हस्ताक्षर नही किये विलय के ऊपर।

गाजियाबाद में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, 25 हजारी इनामी बदमाश गिरफ्तार

जनरल वीके सिंह ने ये भी बताया कि अंग्रेज अफसर ने वहां के कमांडर को जो राजा के कमांडर थे उनको कैद कर लिया और वहां पर पाकिस्तान का झंडा फहरा दिया बहुत ऐसी चीजें हुई जिसके अंदर अंग्रेजो का हमारे खिलाफ अभियान रहा कश्मीर के अंदर और कुछ जो अंग्रेजो के पढ़ाये हुए थे.

उन्होंने उनको और आगे बढ़ाया वही केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कश्मीर से आर्टिकल 370/35a को खत्म किये जाने को सरकार के एक ऐतिहासिक फैसला बताया और कहा कि आज हम सबको खुशी है कि हम उस बहस में शामिल थे. जिसके अंदर हमको इस चीज के लिए वोट डालनी पड़ी की इस अनुच्छेद को हटाया जाये आज कश्मीर सही रूप में भारत के साथ मिल गया है.

LIVE TV