राजधानी में नगर निगम परिषद के चुनाव ने दिखाया अपना रंग, 60 वार्डो में हुआ था चुनाव

रिपोर्ट- गोपाल।

चित्तौड़गढ़ ।  नगर परिषद चुनाव के लिए नगर में अब सरगर्मियां तेज होती जा रही है जिसके चलते विभिन्न वार्डो  में दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के चुनावी कार्यालय खुलने लगे हैं।इसी को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी और कॉन्ग्रेस के आला  नेता आज पूरे दिन चुनावी कार्यालय के उद्घाटन में व्यस्त रहे।

नगर निगम परिषद

पूरे नगर में अब नगर परिषद चुनाव रंगत  दिखाई देने लगी है और 60 वार्डों की नगर परिषद के लिए होने वाले आम चुनाव को लेकर अब दोनों ही प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने चुनावी कार्यालयों के उद्घाटन करने शुरू कर दिए हैं ।

वही आज भारतीय जनता पार्टी के वार्ड संख्या 51 से प्रत्याशी हरीश ईनाणी और वार्ड संख्या 20से भाजपा प्रत्याशी राखी राव  के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने किया इस अवसर पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने कहा कि भाजपा एक बार फिर से नगर परिषद में अपना बोर्ड बनाने में कामयाब होगी उन्होंने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी नगर परिषद की सभी 60 वार्डों में जीत हासिल करेगी ।

बद्रीनाथ धाम पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु, प्रतिकूल परिस्थिति के बाद भी श्रद्धालुओं की कम नहीं हुई आस्था

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष रतन लाल गाडरी, मुकेश छिपा,   लक्ष्मीनारायण डाड, सुनील कलंत्री, चेतन खत्री  सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विभिन्न वार्डों में अपने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने में पीछे नहीं रहे इसी में वार्ड संख्या 17 से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह मेड़तिया के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने किया उन्होंने कहा कि मतदाता इस बार नगर परिषद में मतदाता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे जाड़ावत ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद अभी तक चित्तौड़ जिले को भी कई सौगातें मिल चुकी है और अब स्थानीय सरकार बनाने की बारी है और मतदाता इस बार कांग्रेस की नगर परिषद बनाएंगे जिससे कि नगर का चहुंमुखी विकास हो सके।

 

 

 

LIVE TV