नए साल में यूपी के लोगों के लिए यह है अच्छी खबर, आयोग ने लगाई इन चीजों पर रोक…

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए एक राहत की खबर है. उत्तर प्रदेश में बिजली की कीमतों में उछाल के बाद खलबली मच गई थी. जिसकी वजह से यूपी पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने बिजली के दाम 66 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा दिया था.

उत्तर प्रदेश

लेकिन आपको बता दें जैसे ही यह मामला संज्ञान में आया तो नियामक आयोग ने कोर्ट में याचिक दाखिल की और बिजली की बढ़ी हुई कीमतों में रोक लगा दी. हालांकि यूपी पावर कापंरेशन अभी भी अपने रेट बढ़ाने में लगा है.

क्योंकि कोयला और तेल को दामों मे तेजी आई है जिस वजह से बिजली के दाम में भी तेजी आई है. जिस कारण बिजली के दाम में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आ सकती है.

शाह को मिली दिल्ली विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी, नए अध्यक्ष के लिए अभी है समय

दरअसल, यूपीपीसीएल ने नियामक आयोग की मंजूरी के बिना ही दाम बढ़ा दिए थे, जिस पर आयोग ने आपत्ति जताई. बढ़ी हुई दरों का असर सभी उपभोक्ताओं पर पड़ने वाला था, जिसमें घरेलू व कॉमर्शियल दोनों ही उपभोक्ता आएंगे.

आयोग के चेयरमैन आर.पी. सिंह ने पूरे मामले पर चर्चा के बाद यह फैसला सुनाते हुए सभी बिजली कंपनियों के प्रबंध निदेशकों सहित चेयरमैन पावर कार्पोरेशन को अविलंब बढ़ोतरी के आदेश पर रोक लगाने निर्देश जारी कर दिया. उन्होंने अपने आदेश में कहा कि आयोग जब तक इस पूरे मामले पर अंतिम निर्णय नहीं ले लेता है, पावर कार्पोरेशन कोई भी कार्रवाई नहीं करेगा.

 

LIVE TV