नए साल पर कटरीना ने बहनों संग की 0 डिग्री तापमान में स्विमिंग, देखें वीडियो

मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता कटरीना कैफ अपनी बहनों के काफी करीब हैं। वह अक्सर उनके साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करती दिखती हैं। इससे जुड़े फोटोज और विडियो भी वह फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं। लंदन में अपने परिवार के पास छुट्टियां मना रही कटरीना ने एक और विडियो शेयर किया है जिसमें वह न्यू इयर को खास रूप में मनाते हुए 0 डिग्री तापमान के पानी में तैरती नजर आ रही हैं।

वीडियो में कटरीना कैफ इंग्लिश चैनल में अपने दो बहनों के साथ ठंडे पानी में जाती दिख रही हैं। वह अपनी एक बहन का हाथ पकड़ती हैं और तीनों पानी की ओर दौड़ पड़ती हैं। हालांकि, पानी ज्यादा ठंडा होने के कारण वह जितनी तेजी से पानी में गईं थीं उतनी ही तेजी से लौट भी आती हैं।

https://www.instagram.com/p/BsGFhWWAcH1/?utm_source=ig_embed

कटरीना कैफ ने विडियो शेयर कर लिखा, ‘हैपी फर्स्ट न्यू इयर डे। लोकेशन- इंग्लिश चैनल, पानी का तापमान- 0 डिग्री। नए साल के लिए शिक्षा 1- गर्मियों में तैरना ही बेस्ट है, 2- बड़ों की बात मानें (खासतौर पर यह कि सी में स्विमिंग गर्मियों में करनी चाहिए), 3- दूसरों से ईर्ष्या न करें, सबकी अपनी चुनौतियां होती हैं, हम सभी इसमें साथ हैं। 4- अपना दिमाग व ध्यान को यहां-वहां रखने की जगह वहीं रखें जहां आपका शरीर है।’

बहिष्कार के आह्वान बीच बढ़ाई गई पीएम मोदी की सुरक्षा
वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना कैफ इन दिनों फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग कर रही हैं। इसमें सलमान खान लीड रोल में हैं। फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

LIVE TV